पटना। शहर में कचरा फैलाने लोगों, संस्थानों एवं शहर को स्वच्छ रखने वालों की तस्वीर अब पूरा शहर देख सकेगा। पटना नगर निगम द्वारा स्मार्ट सिटी के लगे वीएमडी वैरिएबल मैसेज साइनबोर्ड डिस्प्ले मशीनों पर लोगों की तस्वीर प्रदर्शित की जाएगी। नगर आयुक्त द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिया जा चुका है।
मिशन 26 जनवरी के अंतर्गत शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाए रखने के लिए पटना नगर निगम द्वारा जीवीपी को खत्म करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। सभी वार्डों से जीवीपी को चिन्हित कर उस जगह का सौदर्यीकरण किया जा चुका है। आगे भी अन्य वार्डों में अभियान सुचारू रूप से जारी है। परंतु ऐसे में भी कई बार लोग खुले में कचरा फेंकते नजर आते है अब ऐसे लोगों को माला पहनाने के साथ ही अब उनकी तस्वीर को भी प्रदर्शित किया जाएगा।
पटना नगर निगम द्वारा शहर के मुक्त हो चुके जीवीपी की तस्वीर भी आम जन देख सकेंगे। तीन चरणों में मुक्त हुए जीवीपी की पहले एवं बाद की तस्वीर भी वीएमडी मशीन पर दिखाई जाएगी। इसके साथ ही शहर की सुंदरता को बढ़ाने वाले एवं स्वच्छता में अपना योगदान देने वाले लोगों एवं संस्थानों की तस्वीर भी दिखाई जाएगी।
दानापुर रेलवे स्टेशन गोलंंबर, एम्स गोलंबर, रूपसपुर फ्लाईओवर के शुरू में मेडियन पर, चिडिय़ाघर के गेट के सामने मध्य में कोई नहीं, पटेल गोलंबर, विकास भवन के गेट के सामने, बोरिंग रोड चौराहा, इनकम टैक्स गोलंबर, दीघा गोलंबर, गंगा पथ के प्रारंभ में संभागीय आयुक्त कार्यालय के सामने, कारगिल चौक, जेपी गोलंबर, अपोलो बर्न अस्पताल के सामने कंकड़बाग मेन रोड, गुरु गोविंद सिंह पथ पर वैरिएबल मैसेज साइन बोर्ड लगा दिया गया है।