शहर में डेंगू के मामले को देखते हुए अलर्ट है पटना नगर निगम

पटना। शहर में बढ़ते डेंगू के मामले को देखते हुए पटना नगर निगम भी अलर्ट मोड पर है। बरसात के दौरान बढ़तें मच्छरों के प्रकोप को देखते हुए सभी वार्ड में फ ॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करवाई गई है। रोस्टर बनाकर गाडिय़ों को प्रतिदिन फ ॉगिंग के लिए भेजा जा रहा है।

नगर आयुक्त के निर्देशानुसार प्रत्येक अंचल के कार्यपालक पदाधिकारियों को यह जिम्मेदारी दी गई है कि बरसात और महामारी को देखते हुए सभी इलाकों में फ ॉगिंग की व्यवस्था सुनिश्चित करवाएं और उसकी लगातार मॉनिटरिंग करें। पटना नगर निगम कर्मियों की हड़ताल एवं शहर में बढ़ते मामलों के बीच नगर आयुक्त द्वारा प्रत्येक वार्ड में सुचारू रुप से फ ॉगिंग करने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर चुना पाउडर एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया गया है जिससे बीमारियों को फैलने से रोका जा सके।

इसके साथ ही कार्य की जगह पर जीपीएस कैमरा से तस्वीरें भी ली जा रही है जिससे कि इलाका, दिन एवं समय की पूर्ण जानकारी पदाधिकारियों को हो। गौरतलब है कि सभी अंचलों में पहले से ही मशीनें उपलब्ध है। इसके साथ ही फ ॉगिंग में उपयोग होने वाला केमिकल और छिड़काव में उपयोग चुना पाउडर आदि के लिए पर्याप्त संसाधन पूर्व में ही उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। शहर में चल रहे डेंगू के मामलों को देखते हुए फॉगिंग की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने का नगर आयुक्त द्वारा सभी अंचलों को निर्देश दिया गया है। नगर निगम के पीआरओ ने बताया कि सभी अंचल से फॉगिंग के लिए कुल 49 गाडिय़ां निकल रही।

कंकड़बाग अंचल से 10 गाडिय़ां 3 हैंड फ ॉगिंग, नूतन राजधानी अंचल के 12 गाडिय़ां तथा 16 हैंड फॉगिंग, पाटलिपुत्र अंचल से 10 बड़ी फॉगिंग एवं 8 हैंड फॉगिंग, पटना सिटी अंचल में 5 बड़ी तथा 7 हैंड फॉगिंग, अजीमाबाद अंचल से 6 बड़ी तथा 12 छोटी गाडिय़ां, बांकीपुर से 6 बड़ी गाड़ी तथा 12 हैंड फॉगिंग मशीन चलाये जा रहे है। इसके साथ ही पटना नगर निगम द्वारा शहरवासियों से भी अपील की जा रही है कि यदि उनके इलाके में फ ॉगिंग की समस्या हो रही हो तो वह 155304 पर कॉल कर अपनी शिकायत दर्ज करवाएं।

Related posts

Leave a Comment