ट्रेनों में अवैध मिनिरल वाटर बेचने वालों के विरूद्ध जांच अभियान जारी

पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा एक विशेष अभियान के तहत ट्रेन के पैंट्रीकार एवं अन्य कैटरिंग यूनिट में गैर मान्यता प्राप्त पैकेज्ड पेयजल और खानपान से जुड़ी अन्य अनियमितताओं की जांच के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया गया है। पिछले 2-3 दिनों में जांच के दौरान विभिन्न ट्रेनों में कुल 232 कार्टून में रखे गए 2778 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया जिसे नष्ट कर दिया गया।

30 अगस्त को दरभंगा स्टेशन पर 12577 दरभंगा मैसूर बागमती एक्सप्रेस के पैंट्रीकार का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में 20 कार्टून में रखे हुए अवैध व गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 240 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया जिसे दरभंगा स्टेशन पर नष्ट कर दिया गया। इसके बाद दरभंगा और समस्तीपुर के बीच इस ट्रेन के विभिन्न कोचों में भी कैटरिंग से जुड़ी सुविधाओं की जांच की गयी जिसमें 68 कार्टून में रखे हुए 816 बोतल अवैध पानी का बोतल जब्त किया गया ।

इसी तरह सहरसा एवं पटना के बीच 22914 सहरसा बांद्रा टर्मिनस हमसफर एक्सप्रेस के पैंट्रीकार से 48 कार्टून में रखे हुए अवैध व गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 576 बोतल एवं 14015 रक्सौल आनंद विहार टर्मिनस सद्भावना एक्सप्रेस के पैंट्रीकार से 12 कार्टून में रखे हुए अवैध व गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 144 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया जिसे पटना रक्सौल पर नष्ट कर दिया गया।

दानापुर मंडल के अंतर्गत आरा एवं बक्सर के मध्य 12303 पूर्वा एक्सप्रेस के पैंट्रीकार की जांच की गई जिसमें अवैध रूप से पैंट्रीकार में यात्रा करते पाए गए यात्रियों के विरूद्ध रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। औचक निरीक्षण के दौरान निर्धारित मूल्य से ज्यादा पर पेयजल बेचने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की गई। 12553 सहरसा नई दिल्ली वैशाली सुपर फ ास्ट एक्सप्रेस में जांच के दौरान निर्धारित मूल्य से अधिक कीमत पर पेयजल बेचने का मामला प्रकाश में आने पर पैंट्रीकार के कांट्रेक्टर पर 20 हजार रूपए जुर्माना लगाया गया। 1 सितंबर को भी औचक जांच जारी रही।

इस दौरान 11062 जयनगर मुंबई पवन एक्सप्रेस, 15705 चंपारण हमसफ र एक्सप्रेस एवं स्टेशनों पर कुल 49 कार्टून में रखा हुए अवैध व गैर मान्यता प्राप्त ब्रांड का 582 बोतल पैकेज्ड पेयजल जब्त किया गया जिसे बाद में नष्ट कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *