पटना मेट्रो का लोगो बनाओ 50 हजार ईनाम पाओ

पटना। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने पटना मेट्रो का आकर्षक लोगो बनाने के लिए लोगो डिजाइन प्रतियोगिता की शुरूआत की है। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने राज्यवासियों से पटना मेट्रो का बेहतरीन लोगो बनाकर आकर्षक पुरस्कार जीतने के लिए अपनी रचनात्मकता में रंग भरने की अपील की है। प्रतिभागी पटना मेट्रो का ऐसा लोगो बनाएं जो न केवल पटना का प्रतिनिधित्व करे बल्कि राजधानी के यातायात में निकट भविष्य में आनेवाले क्रांतिकारी बदलाव को भी प्रदर्शित करे।

उन्होंने कहा कि जिनका लोगो बेहतर होगा उन्हें आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे। पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से इस प्रतियोगिता के प्रथम विजेता को पुरस्कार स्वरूप 50 हजार रुपये, द्वितीय विजेता को 25 हजार रुपये और तृतीय विजेता को 11 हजार रुपये की नकद धनराशि दी जाएगी। आगामी 27 जुलाई तक कोई भी व्यक्ति इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। प्रतिभागियों को लोगो डिजाइन की प्रविष्टि जेपीजी या पीडीएफ  फॉरमैट में पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के ई मेल आइडी पर भेजना होगा। विजेता का चयन रचनात्मकता, मौलिकता, तकनीकी उत्कृष्टता, सादगी, कलात्मक योग्यता और दृश्य प्रभाव के तत्वों के आधार पर किया जाएगा। इसके साथ ही यह भी ध्यान देने वाली बात होगी कि वह लोगो पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के दृष्टिकोण को कितनी अच्छी तरह से संप्रेषित करता है। विजेता का चयन करने के लिए पटना मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का निर्णय अंतिम माना जाएगा।

श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *