पटना डीएम ने दुकानों एवं प्रतिष्ठानों को 6 श्रेणियों में बांटकर खोलने का दिया निर्देश

देखिये विस्तार से पटना डीएम ने क्या निर्देश दिया है दुकानों और प्रतिष्ठानों को खोलने के लिए

जिलाधिकारी कुमार रवि द्वारा दुकानों/ प्रतिष्ठानों को छह श्रेणियों में बांटते हुए खोलने के संबंध में निम्न प्रकार से दिन का निर्धारण किया गया है ।

प्रत्येक श्रेणी के दुकान/ प्रतिष्ठान संध्या 6:00 तक ही खोले जाएंगे।

*श्रेणी एक* –
*प्रतिदिन खुलनेवाले दुकान /प्रतिष्ठानों की सूची-*

किराना दुकान
डेयरी /मिल्क बूथ
मेडिकल /दवा की दुकान
ई-कॉमर्स सेवा
फल सब्जी मंडी
पशु चारा की दुकान
ऑटोमोबाइल वर्कशॉप/ गैरेज एवं सर्विसिंग सेंटर।
सभी अस्पताल
होम डिलीवरी सेवा ( रेस्टोरेंट आदि से)
अनाज मंडी
कृषि कार्य से जुड़े सभी प्रतिष्ठान
मीट एवं मछली की दुकान
अन्य आवश्यक आपातकालीन सेवाएं।

*श्रेणी दो-*
*सोमवार ,बुधवार ,शुक्रवार को खुलने वाले दुकानों /प्रतिष्ठानों की सूची-*
1/इलेक्ट्रिकल गुड्स, पंखा ,कुलर, एयर कंडीशनर (विक्रय एवं मरम्मत)
2/इलेक्ट्रॉनिक गुड्स -यथा मोबाइल, लैपटॉप ,कंप्यूटर, यूपीएस एवं बैटरी (विक्रय एवं मरम्मत)
3/ऑटोमोबाइल्स, टायर एवं ट्यूब्स,Lubricant (मोटर वाहन /मोटरसाइकिल/ स्कूटर मरम्मत सहित)।
4/निर्माण सामग्री के भंडारण एवं बिक्री से संबंधित प्रतिष्ठान यथा सीमेंट, स्टील, बालू स्टोन, मिट्टी, सीमेंट ब्लॉक ,ईंट, प्लास्टिक पाइप ,हार्डवेयर ,सैनिटरी फिटिंग, लोहा ,पेंट ,शटरिंग सामग्री ।
5/ऑटोमोबाइल स्पेयर पार्ट्स की दुकानें।
6/हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की दुकान।
7/प्रदूषण जांच केंद्र
8/निजी कार्यालय ( 33% कर्मियों की उपस्थिति के साथ)
9/शैक्षणिक संस्थानों के कार्यालय (33% कर्मियों की उपस्थिति के साथ)

*श्रेणी तीन*
*मंगलवार, गुरुवार ,शनिवार को खुलने वाले दुकानों/ प्रतिष्ठानों की सूची*
कपड़ा की दुकान (रेडीमेड वस्त्र की दुकान सहित)
निजी क्लीनिक
बर्तन की दुकान
जूता चप्पल की दुकान
ड्राई क्लीनर्स की दुकान
स्पोर्ट्स /खेलकूद सामग्री की दुकान।
फर्नीचर की दुकान
सोना चांदी की दुकान
अन्य सभी दुकान जो किसी सूची में नहीं हो।

*श्रेणी चार*
*शॉपिंग कंपलेक्स मार्केट कॉम्प्लेक्स में अवस्थित दुकानों प्रतिष्ठानों का संचालन-*
शॉपिंग कंपलेक्स मार्केट कंपलेक्स में अवस्थित दुकानों प्रतिष्ठानों के लिए मार्केट कंपलेक्स के संचालक सक्षम समिति के द्वारा दुकानों प्रतिष्ठानों को एक एक दुकान छोड़कर इस प्रकार खोला जाएगा कि परिसर में भीड़ की स्थिति उत्पन्न नहीं हो उसके लिए दुकानों को दो रंग से अथवा आड इवेन(सम विषम) के आधार पर चिन्हित कर लिया जाएगा। इस प्रकार आधे दुकानों को सोमवार बुधवार एवं शुक्रवार तथा आधे दुकानों को मंगलवार बृहस्पतिवार एवं शनिवार को खोला जाएगा चाहे दुकानों की प्रकृति जो भी हो।

*श्रेणी 5*
*शॉपिंग मॉल में अवस्थित दुकानों का संचालन*
गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के आलोक में शॉपिंग मॉल अवस्थित दुकाने बंद रहेगी।

*श्रेणी छ:*
*सभी प्रखंड मुख्यालय ( रेड जोन) में अवस्थित दुकानों का संचालन-*
गृह विभाग बिहार पटना के आदेश के आलोक में प्रखंड मुख्यालय (जिला मुख्यालय को छोड़कर) को रेड जोन के रूप में चिन्हित एवं घोषित किया गया है। अतः प्रखंड मुख्यालय( रेड जोन) में मात्र श्रेणी एक के सभी दुकान/ प्रतिष्ठान एवं श्रेणी दो के 1 से 7 तक के सभी दुकान/ प्रतिष्ठान खोले जा सकेंगे।

उपरोक्त सभी दुकान प्रतिष्ठान को निर्धारित दिवसों को 6:00 बजे संध्या तक निम्नलिखित शर्तों के साथ खोलने का आदेश दिया गया है-
-सभी लोगों के लिए अनिवार्य होगा कि वह अपने आवासीय क्षेत्र के निकट है दुकानों से ही खरीदारी करेंगे।

दुकानों कार्यालयों में सभी के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

दुकानों कार्यालय के काउंटर पर दुकानदार साबुन सैनिटाइजर वहां के कर्मियों/ आगंतुकों के उपयोग हेतु निशुल्क उपलब्ध रखेंगे।

दुकान कार्यालय परिसर में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों (2 गज की दूरी) का अनुपालन किया जाएगा। इसके लिए सफेद वृत चिन्हित किए जाएंगे।

सर्दी /खांसी के लक्षणों वाले किसी को भी काम करने या काउंटर के पास आने की अनुमति नहीं होगी।

जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को उक्त आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है । साथ ही उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *