23 जनवरी को पटना बिलासपुर का परिचालन रद्द

पटना। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल अंतर्गत रार्बट्ससन एवं खरसिया तिहरी विद्युतिकृत रेलखंड के मध्य चौथे लाइन की कमिश्निंग हेतु रार्बट्ससन स्टेशन पर 24 जनवरी तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य प्रस्तावित है। इसके फ लस्वरूप इस रेलखंड से गुजरने वाली पूर्व मध्य रेल की 4 ट्रेनों के परिचालन में अस्थाई बदलाव किया गया है। बिलासपुर से 21 जनवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस, पटना से 23 जनवरी को प्रस्थान करने वाली गाड़ी संख्या 22844 पटना बिलासपुर एक्सप्रेस, 18 जनवरी एवं 22 जनवरी को सिकंदराबाद से प्रस्थान करने वाली 17007 सिकंदराबाद दरभंगा एक्सप्रेस सिकंदराबाद स्टेशन से 01.30 घंटे पुनर्निर्धारित कर चलायी जाएगी। 15 जनवरी से 21 जनवरी तक राजेन्द्रनगर टर्मिनल से प्रस्थान करने वाली 13288 राजेन्द्रनगर टर्मिनल-दुर्ग एक्सप्रेस पूर्व रेलवे, दक्षिण पूर्व रेलवे और दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे क्षेत्राधिकार में 01.30 घंटे तक नियंत्रित कर चलायी जाएगी ।

Related posts

Leave a Comment