पटना (बिहार) : 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते थानाध्यक्ष गिरफ्तार

रिपोर्ट: धीरज कुमार झा

पटना : इस वक्त पटना से एक बड़ी खबर सामने आई है जहां निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की मुख्यालय टीम ने पटना जिला दीदारगंज थाना के पुलिस-निरीक्षक-सह थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं दीदारगंज थाना के सिपाही विवेक कुमार के मार्फत 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए दीदारगंज थाना से गिरफ्तार किया है।

परिवादी नागेंद्र प्रसाद द्वारा निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में शिकायत दर्ज कराया गया था कि आरोपी थानाध्यक्ष राजेश कुमार एवं सिपाही विवेक कुमार द्वारा बालू-गिट्टी लदा ट्रक थाना क्षेत्र से पार कराने के लिए 80 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है।

शिकायत मिलने के बाद ब्यूरो द्वारा सत्यापन कराया गया एवं सत्यापन के क्रम में उक्त दोनों आरोपितों के द्वारा 60/- हजार (साठ हजार) रुपये रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया। आरोप सही पाए जाने के पश्चात उपरोक्त कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता, श्री सुरेंद्र कुमार मौआर, पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक धावादल का गठन किया गया। धावादल द्वारा ट्रेप की कार्रवाई के दौरान अभियुक्त विवेक कुमार को 60/- हजार रुपये रिश्वत लेते पुलिस चौकी दीदारगंज से रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।

वहीं पूछताछ करने पर वह बताया कि थानाध्यक्ष राजेश कुमार के कहने पर ही परिवादी नागेंद्र प्रसाद से रुपया लिए हैं। तत्पश्चात थानाध्यक्ष राजेश कुमार को दीदारगंज थाना से गिरफ्तार किया गया। आपको बता दें कि आरोपी राजेश कुमार जो पटना स्थित बजरंग पुरी मोहल्ला आवास में रहते थे वहां से तलाशी के क्रम में 5 लाख 59 हजार रुपये नगद एवं अन्य कागजात भी बरामद किया गया है।

वही दोनों अभियुक्तों को पूछताछ के उपरांत माननीय न्यायालय, निगरानी, पटना में उपस्थापित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *