पुसौली स्टेशन पर रूकेगी पटना भभुआ रोड इंटरसिटी

पटना। यात्रियों की सुविधा हेतु 15 फरवरी से 13243 व 13244 पटना भभुआ रोड पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस का पुसौली स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर 06 माह के लिए ठहराव प्रदान किया जा रहा है।

13243 पटना भभुआ रोड इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 फरवरी से 22.57 बजे पुसौली पहुंचेगी तथा यहां से 22.59 बजे प्रस्थान करेगी।

इसी तरह 13244 भभुआ रोड पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस 4.10 बजे पुसौली स्टेशन पहुंचकर 4.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *