पटना एयरपोर्ट हेड रूपेश हत्याकांड की गुत्थी अभीतक उलझी है

पटना: इंडिगो एयरलाइंस के पटना एयरपोर्ट हेड रूपेश कुमार सिंह की हत्या को छह दिन गुजर चुके हैं। मामले के खुलासे के लिए गठित 60 सदस्यीय एसआइटी की हाथ अभी भी खाली है. शूटर और लाइनर को दबोचने के लिए एसआइटी पदाधिकारी और जवान हर सूचना की जांच में जुटे हैं, लेकिन अभी तक वे हत्या की असली वजह तक का पता नहीं कर पाए हैं. जांच और पूछताछ के बीच रूपेश हत्याकांड की गुत्थी उलझी है.

वहीं रूपेश हत्याकांड के मामले में आइजी रेंज से लेकर एसएसपी तक कुछ भी बताने से बच रहे हैं. अब तक एसआइटी दो सौ से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है. दो दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी गई है. हत्याकांड का पर्दाफाश करने में कितना समय लगेगा, इस पर कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. जांच सही दिशा में चल रही है और जल्द ही करेंगे पर्दाफाश, यह बात करने वाली एसआइटी दो दर्जन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर चुकी है।

 

Related posts

Leave a Comment