आज से पटना मे 15 साल पुरानी गाड़ियों पर लग गया प्रतिबंध

आज से पटना मे 15 साल पुरानी गाड़ियों पर लग गया प्रतिबंध

बिहार पत्रिका पारस नाथ– पटना में छठ के दिन सुबह मे अर्ध्य के समय लोग भगवान भास्कर का दीदार करने को तरस गए और इसका मुख्य कारण पटना मे प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचना ही माना जा रहा है , इसके बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को हाईलेवल बैठक बुलाई । इस बैठक में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अध्यक्ष के अलावे, डीएम एसएसपी ,कमिश्नरसहित सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में प्रदूषण के ताजा हालात पर निपटने को लेकर मैराथन बैठक की गई।बैठक समाप्ति के बाद मुख्य सचिव दीपक कुमार ने प्रेस कांफ्रेंस कर बतलाया कि पटना और आसपास के जिलों में प्रदूषण के स्तर खराब हैं। और इसको देखते हुए सरकार ने निर्णय लिया है कि 15 साल पुरानी गाड़ियों पर प्रतिबंध लगाई जाए। गौरतल है कि देश भर मे दीपावली के बाद से प्रदूषण के स्तर मे अचानक बृद्धि दर्ज की जाती है और इसको लेकर दिल्ली से लेकर पटना तक हाय तौबा मच जाती है लोग इससे बचने के लिए इधर उधर भागे फिरते हैं लेकिन इससे निजात नहीं मिलती |सुप्रीम कोर्ट ने भी इस मामले को गंभीर बताते हुए सरकार को कड़े कदम उठाने की टिप्पणी की है इधर पटना मे भी में वायु प्रदूषण की स्थिति गंभीर हो गई है। इसका नजारा पटना मे छठ के सुबह के अर्घ्य के दौरान देखने को मिला लोगों को भगवान भास्कर के दर्शन 5:58 बजे के बजाय करीब 8 बजे हुआ और लोगों को भगवान भास्कर के उदय होने का अनुमान लगाकर व्रत पूरा करना पड़ा |

बहरहाल सरकार इसे गंभीरता से ली है और कड़े कदम उठाने के संकेत दिये हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *