बिहार की ऐतिहासिक और क्रांतिकारी पाटलिपुत्र की धरती पर आज ‘सबका साथ – सबको रोजगार’

विधान सभा चुनाव से पूर्व प्रदेश के युवाओं ने बनाई अखिल राष्‍ट्रीय जनतंत्र पार्टी, विवेक शर्मा बने राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष

2020 विधान सभा चुनाव में सभी सीटों पर उम्‍मीदवार खड़ा करेगी अखिल राष्‍ट्रीय जनतंत्र पार्टी : विवेक शर्मा

पटना। बिहार की ऐतिहासिक और क्रांतिकारी पाटलिपुत्र की धरती पर आज ‘सबका साथ – सबको रोजगार’ के संकल्‍प के साथ प्रदेश के युवाओं ने अखिल राष्‍ट्रीय जनतंत्र पार्टी का गठन किया गया, जिसके राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष श्री विवेक शर्मा को बनाया गया। इस मौके पर विवेक शर्मा ने कहा कि इस पार्टी का गठन एक नया बिहार, एक अपराध मुक्‍त बिहार, एक शिक्षित बिहार, कुपोषण और गरीब मुक्‍त बिहार बनाने के लिए किया गया है। यह संगठन जाति और धर्म रहित होगा।

उन्‍होंने कहा कि आजादी के 70 साल बाद भी आज बिहार के करोड़ों युवा रोजगार और 5000 व 10,000 रूपए की छोटी नौकरी के लिए अपने घर से 1000 से लेकर 1500 किलोमीटर दूर अन्‍य प्रदेशों में जाते हैं। शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य का बुरा हाल है। उचित शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था नहीं होने के कारण बिहारियों को दूसरे प्रदेशों में जाना पड़ता है। सबसे ज्‍यादा लोग बीमारी से बिहार में ही मरते हैं। बिना बारिश के उत्तर बिहार में भंयकर बाढ़ आती है।

उन्‍होंने कहा कि आज हमलोगों को राजनीतिक पार्टी बनाने की जरूरत इसलिए पड़ी, क्‍योंकि हमारे यहां जितनी भी राजनीतिक पार्टियां हैं, वे सभी संकीर्ण विचार धारा, जात, धर्म और वंशवाद से घिरी हुई है। ऐसे में जब तक हम राजनीति में नहीं आयेंगे। चुनाव में नहीं लड़ेंगे, तब बाहर से सिर्फ ये चिल्‍लाने में कि ‘बेरहमी सरकार, भ्रष्‍ट सरकार, अपराधी को संरक्षण देने वाली सरकार’। ये कोई नहीं सुनने वाला हैं। इसलिए हमने फैसला किया कि इस बार विधान सभा में नई पार्टी के साथ हम चुनाव लड़ें।

उन्‍होंने कहा कि सभी राजनीतिक पार्टियां वंशवाद, जातिवाद, पूंजीपति और अपराधियों के टिकट दिया जाता है। इसके कारण बिहार आजादी के 70 साल बाद भी अन्‍य राज्‍यों से पीछे है। पार्टी के गठन के बाद अब हमारा लक्ष्‍य सभी युवाओं को बिहार में ही रोजगार, शिक्षा और स्‍वास्‍थ्‍य की उचित व्‍यसवस्‍था करना, बिहार को अपराध मुक्‍त और विकसित बिहार बनाना है।

पार्टी के गठन के अवसर पर युवा अध्‍यक्ष विकास कुमार, राष्‍ट्रीय उपाध्‍यक्ष उमेश सिंह, पप्‍पू सिंह, छोटे सिंह सहित कई वरिष्‍ठ पदाधिकारी भी इस अवसर पर मौजूद थे।

Related posts

Leave a Comment