यात्री संघ ने किया बजट का विरोध

पटना। बिहार दैनिक यात्री संघ के महासचिव सह क्षेत्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य नन्द किशोर प्रसाद एवं मंडल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य सह अध्यक्ष बीरेंद्र प्रसाद शर्मा सहित अन्य सदस्यों ने कहा कि यह रेल बजट निराशाजनक है और रेलवे का निजीकरण की ओर कदम है जिसका यात्री संघ विरोध करता है। दूसरी ओर बिहार दैनिक यात्री संघ शाखा मननपुर ने जो यह केंद्र सरकार बजट लाया गया है इस बजट का घनघोर निंदा करती है। संघ के सचिव सत्य प्रकाश कुमार उर्फ  संजय महाराज ने कहा कि इस बजट से बिहार को काफ ी उम्मीद थी। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा क्यों हुई थी बिहार से जितने भी ट्रेन का ठहराव उठा लिया गया था उसको पुन: बहाल करने की आशा थी। ट्रेनों का जहां से ठहराव उठा लिया गया था वहां कारों की भी आवश्यकता थी लेकिन केंद्र सरकार द्वारा निराशा हाथ लगी। वही यात्री संघ के अध्यक्ष जमुना प्रसाद उर्फ  जमुना पंडित ने कहा कि यह बजट अमीरों का बजट है। यात्री संघ शाखा मननपुर के मुख्य संरक्षक अधिवक्ता नागेश्वर पासवान ने कहा कि मननपुर एवं रेलवे के साथ नाइंसाफ ी हुई है वह निंदनीय है इस बजट का मैं विरोध करता हूँ। कोषाध्यक्ष निवास बंद वालों ने कहा कि गरीबों के हाथ से रोटी छीनने वाला बजट है। वहीं संघ के उप सचिव प्रताप पासवान ने कहा कि यह बजट से बिहार से पिछले राज्य का छल वाला बजट है। उपस्थित लोगों में अधिवक्ता अमर सिंह भारती, अधिवक्ता अनिल पासवान, कातिब परमानंद ठाकुर, परमेश्वर भगत, महेश भगत, सोहन प्रसाद गुप्ता, व्यवसायिक वर्ग के अजय बरनवाल, विनोद सिंह, जानकी कोला, राम प्रसाद चौहान, मुन्ना पाठक आदि लोग उपस्थित हुए जिन्होंने इस बजट का विरोध किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *