पर्यावरण संरक्षण के लिए जयनगर के युवाओं ने किया पौधारोपण।

मधुबनी जिला के जयनगर शहर में मॉर्निंग वॉक ग्रुप के द्वारा प्रत्येक सप्ताह पौधारोपण कार्यक्रम किया जाता है।इसी कड़ी में बिहार के सबसे ऊंचा दुर्गा मंदिर जयनगर के परिसर में पौधरोपण किया गया । इस दौरान विभिन्न प्रकार के पौधे का रोपण किया गया।इस अवसर पर दुर्गा मंदिर के पुजारी ने कहा कि मनुष्य को वृक्षों के महत्व को समझना चाहिए। वे उनके मित्र हैं जो सुख-दुख में उनकी मदद करेंगे और हमें सब को एक वृक्ष तो अवश्य लगाना चाहिए और उनकी देखभाल करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मॉर्निंग वॉक टीम के द्वारा लगभग छह महीनों से यह पौधारोपण कार्यक्रम किया जा रहा है जो पर्यावरण के संरक्षण के सराहनीय कार्य है।इस अवसर मॉर्निंग वॉक ग्रुप के टीम ने कहा कि यह पौधारोपण कार्यक्रम हमलोग के द्वारा उन्नीसवाँ सप्ताह से किया जा रहा है।इस अवसर पर मॉर्निंग वॉक के सभी सदस्यों ने संयुक्त रूप से कहा पेड़ हमलोगों के लिए जीवन के लिए बहुत जरूरी है।वृक्ष लगाने से पर्यावरण दूषित होने से बचेंगे। मनुष्य द्वारा निकाली गयी जहरीली कार्बनडाइ ऑक्साइड को वृक्ष स्वयं शोषित कर जीवन दायी ऑक्सीजन देते हैं। इसलिए वृक्षों की रक्षा करना, पौधों को लगाना महत्वपूर्ण कार्य हैं।

इस अवसर पर पप्पू कुमार राय, संतोष कुमार शर्मा,अरुण झुनझुनवाला,नवल किशोर,प्रशांत झा,दीपक सिंह,लक्ष्मण यादव, अतुल कुमार झा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *