एनआई कार्य के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन व प्रारंभ

पटना। धनबाद मंडल के अनपरा करैला रोड मिर्चाधुरी एवं ओबरा डैम सलई बनवां स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के मद्देनजर एनआई कार्य एवं अगामी कोहरे के मौसम के कारण त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन व प्रारंभ चोपन स्टेशन पर ही किया जायेगा।

9 दिसंबर से 30 जनवरी तक टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा। 10 दिसंबर से 31 जनवरी तक सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा।

8 दिसंबर से 31 जनवरी तक टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा। 9 दिसंबर से 1 फरवरी तक शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *