पटना | विक्रान्त कुमार | मोकामा के परशुराम स्थान मंदिर में अक्षय तृतीया पूण्य तिथि को भगवान परशुराम का जन्म भगवान विष्णु के छट्ठे अवतार के रूप में हुआ था । जिसमें परशुराम सेवा समिति मोकामा के द्वारा महायज्ञ के रूप में लगभग 40 बर्षो से हर वर्ष जन्मोत्सव मनाती आ रही हैं जो कि सात दिन की होती थी ।
इस जन्मोत्सव में मोकामा के साथ बिहार ही नही देश के कोने कोने से परशुराम भक्त शिरकत करते थे, लेकिन इस साल कोरोना वायरस संक्रमण के कारण यह कार्यक्रम स्थगित कर दी गयी ।
इसी कर्म में समिति के महासचिव गौतम महात्मा जी ने बताया कि इस साल 26 अप्रैल को जन्मोत्सव के दिन रात्रि 8 से 9 अपने अपने घरों में ही पूजा कर छत, बालकोनी ,दरबाजे , आँगन में दीपक जलाएं और बाबा परशुराम का स्मरन कर जय बाबा परशुराम के जयजयकार करें, शंख और घण्टिया बजावे ,ताकि जगत का कल्याण कर इस महामारी से सबो का रक्षा करेंगे बाबा परशुराम।
इस निर्णय में,कुमकुम सिंह ,धीरज सिंह,पप्पू काका ,संजय सिंह,मुकेश सिंह,उत्तम,राहुल आदि शामिल थे,लोग दीपक जलाने के लिये बहुत उत्साहित दिखाई दे रहे है।