पटनावासियों के बीच लगातार तीसरे दिन भी खाना, पानी और दूध लेकर मदद को पहुंचे पप्‍पू यादव

पटनावासियों के बीच लगातार तीसरे दिन भी खाना, पानी और दूध लेकर मदद को पहुंचे पप्‍पू यादव

पटना, 01 अक्‍टूबर 2019 : बिहार के मधेपुरा से पूर्व सांसद सह जन अधिकार पार्टी (लो) के मुखिया को पप्‍पू यादव ने जलजमाव का मार झेल रही पटना के विभिन्‍न इलाकों में लगातार तीसरे दिन मदद के रूप में खाना, पानी और दूध लेकर पहुंचे। पप्‍पू यादव ने आज भी सुबह 6 बजे से बाजार समिति, नाला रोड, कंकरबाग और राजेंद्र नगर के इलाके में ट्रेक्‍टर से पहुंच कर नवरात्रि के व्रतियों के बीच केला और हजारों लीटर दूध का वितरण किया। वहीं, कई जगहों पर पप्‍पू यादव जरूरतमंद लोगों के बीच पैसे भी बांटते नजर आये।

इसी बीच पप्‍पू यादव ने सरकार और प्रशासन पर भी जमकर हमला बोला और कहा कि पटना के इसी पानी में प्रदेश के नेता और पदाधिकारी को डूब जाना चाहिए। बारिश खत्‍म हो चुकी है, लेकिन बाजार समिति, राजेंद्र नगर के कई इलाकों की हालत और बद्दतर हो गई है। लोगों के पास पीने का पानी हैं। बच्‍चों के लिए दूध नहीं है। बुर्जुर्गों के लिए दवाई नहीं है। ऐसे में भी नेताओं को शर्म नहीं आती। उन्‍होंने पहले कुछ नहीं किया, कम से कम कठिन परिस्थिति में भी तो जनता के बीच आते और उनका दर्द बांटते। उन्‍होंने कहा कि मेरे लिए अभी सबसे अहम है कि पटना का कोई आदमी भूखा नहीं रहे। हमने बचपन से यही सीखा है कि मुसीबत में लोगों का साथ नहीं छोड़ते। हमारे लोग बचेंगे, तभी देश बचेगा। नारों से कुछ नहीं होगा।

उधर, जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने कहा कि पटना में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी सहित सभी भाजपा के विधायक और सांसद सिर्फ सत्ता का मेवा खाने में लगे हुए हैं। सभी जनता को उसके हाल पर छोड़ कर फरार हैं। उन्‍होंने कहा कि अपने बचाव के लिए बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने एनडीआरएफ का इस्तेमाल किया, लेकिन जब आमलोगो के बचाव के लिए जन अधिकार पार्टी (लो) के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने जब एनडीआरएफ के मोटर बोट का इस्तेमाल किया तो बोट के इस्तेमाल करने पर पटना जिला प्रशासन द्वारा रोक लगा दिया गया। यह निंदनीय करवाई है।

अहमद ने कहा कि पप्पू यादव स्वयं जेसीबी और ट्रैक्टर के माध्यम से लोगों तक राहत कार्य कर रहे हैं और उनके लिए रेस्क्यू का कार्य भी सफलतापूर्वक चला रहे हैं। बिना किसी राजनीतिक लाभ – हानि के क्योंकि जनता के दुख दर्द में शामिल होकर उनको इस बात का एहसास कराना है कि वे सिर्फ उनके दुख हर संकट में उनके साथ परिवार की तरह खड़े हैंऔर सत्ता पक्ष और विपक्ष सिर्फ राजनीतिक बयानबाजी पर निर्भर है। वहीं, युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने कहा कि एनडीए के 15 वर्षों के शासनकाल में जलजमाव के निकासी और निजात के नाम पर बड़ी लूट हुई है। इस लूट में भाजपा के मंत्री और विधायक शामिल रहें हैं, इसकी जांच स्वतंत्र एजेंसी से होनी चाहिए। क्योंकि पिछले 5 दिनों से जल कर्फ्यू की स्थिति में पटना के लोग रह रहे हैं, यह दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *