पप्पू यादव ने संघर्ष ,आंदोलन और दुख में शामिल होकर राजनीति को नई दिशा दी है-:रजनीश तिवारी
समाजिक एवं सेवा के बल पर पप्पू यादव बिहार का एकमात्र विकल्प है:-एजाज अहमद
पटना:- जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज अहमद ने अपने वक्तव्य में कहा कि जमीनी सतह से लेकर सामाजिक स्तर तक बिहार के समस्याओं और हर मुद्दों को लेकर सेवा और आंदोलन करते हुए जिसने पटना से लेकर दिल्ली तक गरीबों की स्वास्थ्य सेवा और सुविधा देने का काम किया है तो वह जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के श्री पप्पू यादव है
जिनके संघर्ष और सेवा की चर्चा आज न सिर्फ पटना बल्कि सुदूर गांव और देश तथा विदेश स्तर पर भी हो रही है।
एजाज अहमद ने आगे कहा कि जिसने सांसद बनने के बाद अपने आवासीय परिसर को जनता के हित में 24 घंटा सेवाआश्रम अपने परिसर को बना दिया और जिसमें बिहार के ही नही बल्कि अन्य राज्यों से भी इलाज हेतु जो भी निस्सहाय लोग दिल्ली आते थे, तुम को हर तरह से मदद दी जाती थी ,लेकिन आज दिल्ली में उन लोगों के लिए वैसी सुविधा का अभाव दिख रहा है क्योंकि ना सिर्फ पप्पू यादव बल्कि रंजीता रंजन भी इस बार उन्माद एवं झांसे में आकर जनता ने शिकस्त दी ,जो अब वही जनता पश्चाताप भी कर रही है । दूसरी तरफ पप्पू यादव ने बिना किसी लाभ हानि के पटना में जलमग्न लोगों को न सिर्फ राहत पहुंचाने बल्कि उनके बेहतर इलाज की व्यवस्था करने तथा पटना को स्वच्छ बनाने के लिए स्वयं कचरा उठाने का भी काम किया है ।जो प्रशंसनीय कदम है और इससे एक बात तो स्पष्ट हो रहा है कि सत्ता पक्ष विपक्ष के नेता चुनावी राजनीति को ध्यान में रखकर ही जनता की सेवा करते हैं , जबकि पप्पू यादव सच्चे मन से जनता के हित में ना सिर्फ सेवा करते हैं बल्कि उनके हर दुख दर्द में शामिल रह कर स्वंय को झोंकने का भी काम करते हैं ।
एजाज ने आगे कहा कि राज्य सरकार का सभी स्वास्थ्य व्यवस्था सिर्फ कागजों पर चल रहा है, जबकि पप्पू यादव के द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य शिविर बेहतर एवं सुव्यवस्थित ढंग से चल रहा है इसमें सेवा पटना के बेस्ट डॉक्टर दे रहे साथ ही मरीजों को निशुल्क दवाइयों के अलावा डेंगू तथा मलेरिया के जांच की सुविधा भी निशुल्क प्रदान की जा रही है ।समाज के प्रति जिसका समग्र दृष्टिकोण है उसे ही अब जनता पसंद करती है यह बात पप्पू यादव ने सिद्ध कर दिया है।
युवा परिसद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवारी ने कहा कि हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव के द्वारा समाजिक कार्यों को लेकर जो प्रयास किया है या उनके द्वारा किए गए कार्यों को धूमिल करने के लिए राजनीति का कुचक्र रचकर उन्हें बदनाम करने का षड्यंत्र सरकार के द्वारा की जा रही है जो कहीं से उचित नहीं है इसी के अंतर्गत ड्राइविंग का चालान काटा गया जो कि अनुचित कदम है और ऐसे कदमों से भी उनका सेवा के प्रति भाव कम नहीं हो सकता है ।
तिवारी ने कहा कि आज पूरे बिहार सहित देश में हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव जैसे समाजिक नेताओं की आवश्यकता है जो उन्हें अपना सहयोग करें और राष्ट्र के हित में बेहतर समाज का निर्माण के संकल्प को पूरा कर सकें