ट्रेनों में शुरु होंगे 14 फरवरी से पैंट्रीकार

पटना। ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को अब ट्रेन में पहले की तरह पका हुआ भोजन मिलेगा। यात्रा करने वाले यात्रियों की आवश्यकताओं और देश भर में कोविड लॉकडाउन प्रतिबंधों में ढील के साथ आईआरसीटीसी ने ट्रेनों में पके हुए भोजन सेवाओं को पुन: शुरु करने के लिए पूरी तरह तैयार है। पके हुए भोजन की बहाली पूरी सावधानियों के साथ यात्रियों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए किया गया है। इस तरह की सेवाएं 428 ट्रेनों में पके हुए भोजन के रुप में बहाल की जा चुकी है। कोरोना में ही कमियों को देखते हुए 21 दिसंबर से 30 प्रतिशत और 22 जनवरी तक 80 प्रतिशत पके हुए भोजन की सेवा बहाल प्रारंभ कर दी गयी थी। शेष 20 प्रतिशत ट्रेनों में 14 फरवरी से पैंट्रीकार सेवा बहाल किया जाएगा। प्रीमियम ट्रेनों में पका हुआ भोजन 21 दिसंबर से बहाल कर दिया गया था। 23 मार्च को कोरोना वायरस महामारी के कारण सुरक्षा उपायों को देखते हुए खान पान सेवाओं को निलंबित कर दिया गया था। देश में कोविड दरों में सकारात्मक गिरावट के साथ आरटीई भोजन 5 अगस्त 2020 से ट्रेनों में भोजन सेवा प्रारंभ की गयी थी।

Related posts

Leave a Comment