पटना। जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने पंचायत चुनाव 2021 की सफल एवं सुचारु तैयारी सुनिश्चित कराने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में ईवीएम की तैयारी तथा कोषांगों के गठन,कम्युनिकेशन प्लान तैयार करने, कोविड 19 मानक का पालन कराने, सामग्री आपूर्ति, कर्मियों की तैनाती तथा उसका प्रशिक्षण सहित कई बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में स्थापना उप समाहर्ता को कर्मियों का डेटाबेस तैयार करने तथा प्रशिक्षण की समुचित व्यवस्था संबंधी तैयारी की रूपरेखा तैयार करने का निर्देश दिया। कोषांग के गठन के साथ ही उसमें वरीय पदाधिकारी,नोडल पदाधिकारी एवं सहायक पदाधिकारी तथा कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। साथ ही प्रत्येक कोषांग के कार्य एवं दायित्व का निर्धारण किया जाएगा। इससे संबंधित तैयारी शुरू कर दी गई है।
जिला अंतर्गत कुल 309 पंचायत एवं 4147 वार्ड के तहत कुल 4454 मतदान केंद्र हैं जिसमें 4147 मूल मतदान केंद्र तथा 307 सहायक मतदान केंद्र हैं। इसके लिए सभी आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। जिला से लेकर अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारी एवं कर्मी पंचायत चुनाव कार्य में संलग्न रहेंगे। बैठक में उप विकास आयुक्त रिची पांडेय, अपर समाहर्ता राजस्व राजीव श्रीवास्तव, अपर समाहर्ता आपूर्ति निर्मल कुमार, अपर समाहर्ता सामान्य विनायक मिश्रा, अपर समाहर्ता विशेष कार्यक्रम अरुण झा सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्वेता / पटना