पटना। राष्ट्रीय जनता दल के राज्य कार्यालय में भारत के पूर्व राष्ट्रपति स्व० सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के रूप में तथा बिहार लेनिन अमर शहीद जगदेव प्रसाद का शहादत दिवस संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने स्व० राधाकृष्णन तथा अमर शहीद जगदेव प्रसाद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि स्व० राधाकृष्णन महान शिक्षाविद थे। वे शिक्षक को समाज में सम्मान और शिक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता के हिमायती थे। वे अपने कर्म के बल पर शिक्षक से भारत के राष्ट्रपति के पद तक को सुशोभित किया। आज उनकी सादगी, समाज सेवा तथा उनके बताये रास्ते का अनुकरण करना चाहिए।
श्री यादव ने कहा कि अमर शहीद जगदेव प्रसाद सामाजिक न्याय के योद्धा थे। उनका नारा था सौ में नब्बे शोषित है नब्बे भाग हमारा है दस का शासन नब्बे पर नहीं चलेगा नहीं चलेगा। जगदेव बाबू ने 90 प्रतिशत आरक्षण का नारा दिया था जो अभी भी अधूरा है। राष्ट्रीय जनता दल उनके आदर्शो पर चलकर उनके अधूरे सपने को पूरा करने के लिए लालू प्रसाद के नेतृत्व में मजबूती से लड़ाई लड़ रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष जगदानन्द सिंह ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति डॉ० सर्वपल्ली राधाकृष्ण अपने जीवन में कुछ मांगा नहीं लेकिन उन्हें सबकुछ मिला। वे आजीवन शिक्षक रहें। अमर शहीद जगदेव प्रसाद बिहार लेनिन के नाम से जाने जाते हैं। उन्होने कहा कि स्व० जगदेव बाबू समतामूलक एवं शोषण विहीन समाज बनाना चाहते थे।
उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अकलियतों की एकता के लिए जीवन भर संघर्ष करते रहे।
इस अवसर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं महिला राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ० कांति सिंह, पूर्व विधान सभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ० तनवीर हसन, वृषिण पटेल, शिवचन्द्र राम, सुरेश पासवान, प्रेम कुमार मणि, कोषाध्यक्ष एवं विधान पार्षद डॉ० सुनील कुमार सिंह, विधायक सलाहुद्दीन सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं ने चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
श्वेता / पटना