बस व ऑटो में मास्क जांच के साथ चला ओवरलोडिंग जांच अभियान

पटना। कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में विशेष जांच अभियान चलाया गया। जिलों में बस स्टैंड एवं ऑटो स्टैंड से सार्वजनिक परिवहन के वाहनों के खुलने से पूर्व सभी यात्रियों का फेस मास्क लगाना एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना सुनिश्चित किया गया। इस दौरान कुल 565 वाहनों की जांच की गई जिसमें नियमों का उल्लंघन करने वाले 223 विभिन्न वाहन चालकों पर जुर्माना लगाया गया एवं 17 वाहनों को जब्त किया गया। यह अभियान सभी जिलों में परिवहन सचिव  संजय कुमार अग्रवाल के निर्देश पर चलाया गया। परिवहन सचिव श्री अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए सार्वजनिक परिवहन के वाहनों में विशेष मास्क जांच एवं ओवरलोडिंग जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है। सार्वजनिक परिवहन के वाहनों यथा बस ऑटो में 100 प्रतिशत क्षमता के साथ परिचालन का प्रावधान है। क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाने पर संबंधित वाहन चालक पर कार्रवाई की जाएगी। परिवहन सचिव  ने सभी डीएम को निर्देश दिया गया है कि ओवरलोडिंग पर कड़ाई से कार्रवाई करें। ओवरलोडिंग वाहनों जांच एवं कार्रवाई के लिए जिला परिवाहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई को निर्देश दिया गया है।

Related posts

Leave a Comment