लदनियां थाना पुलिस ने किया दो अपराधी को गिरफ्तार, एक अन्य हुआ फरार

लदनियां थाना पुलिस ने योगिया पुलिस चेक पोस्ट के पास एनएच संख्या 227 पर शुक्रवार को वाहन चेकिंग में देसी कट्टा के साथ दो अपराधियों को गिरप्तारी का सनसनीखेज खबर प्रकाश में आया है। जबकि एक अपराधी भागने में सफल रहा।

एएसआइ राजकेशर सिंह के मुताबिक गिरफ्तार अपराधी सुजीत कुमार चौधरी ( 24 ) बेनीपट्टी के बसैठा के रहने वाला है। वहीं आदर्श मिश्रा ( 19 ) कलुआही के रहने वाला है।

उन्होंने बताया कि मेरे लिखित बयान पर लदनियां थाना में केस दर्ज किया गया है। केस में सुजीत कुमार चौधरी एवं आदर्श मिश्रा को नामजद एवं एक अज्ञात को आरोपित बनाया गया है।

एएसआइ राजकेशर सिंह ने बताया कि योगिया गांव नेपाली शराब तस्करी धंधा को लेकर सुर्खी में है। वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर योगिया पुलिस चेक पर जिला पुलिस सशस्त्र बल तैनात कर गस्त तेज कर दिया है। सघन वाहन चेकिंग चलाये जा रहे हैं। इसी क्रम में हम पुलिस बल पप्पू कुमार एवं देव रंजन सिंह के साथ चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग में थे। इसी बीच जयनगर की ओर से एक पल्सर बाइक पर तीन व्यक्ति सवार होकर आ रहे थे। पुलिस को देखते ही तीनों बाइक पटककर भागने लगे। दो को खदेड़ कर दबोच लिया गया। जबकि एक भागने में सफल रहा। संग तलाशी के क्रम में आदर्श मिश्रा के कमर से देसी कट्टा बरामद हुआ। आदर्श मिश्रा के मुताबिक कारतुस तीसरे बदमाश के पास था जो भाग खड़ा हुआ।

इधर थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने बताया कि जब्त बीआर 01 ईडी 6288 नम्बर पल्सर बाइक की सत्यापन की जा रही है। वहीं अज्ञात अपराधी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही गिरफ्तार कर ली जायगी।

मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा की रिर्पोट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *