पटना। बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक संघ (BRVAS) ने ट्रांसफर नीति में अव्यवस्था और पारदर्शिता की कमी पर कड़ा एतराज जताया है। संघ का कहना है कि गृह जिला में सीटें खाली होने के बावजूद कई शिक्षकों को ट्रांसफर का लाभ नहीं मिल रहा, जबकि नए आवेदनकर्ताओं को वही जिलों में मौका दिया जा रहा है।
संघ अध्यक्ष अनिश सिंह ने इसे शिक्षकों के साथ अन्याय बताते हुए कहा कि 41,000 अंतर जिला आवेदनों में से 17,000 शिक्षक इसलिए वंचित रह गए क्योंकि उनके चुने गए विकल्प में रिक्ति नहीं थी। अब उन्हीं जिलों में नए आवेदनकर्ताओं को मौका देना विभाग का दोहरा रवैया है।
प्रदेश उपाध्यक्ष पी.एस. ठाकुर ने सवाल उठाया कि यदि जिलों में रिक्ति नहीं है तो TRE-4 के लिए रिक्तियां कहां से लाई जा रही हैं? इसे पूरी तरह अनैतिक बताया।
महिला शिक्षकों ने भी नाराजगी जताई कि वर्षों से दूरस्थ जिलों में सेवा करने वाले मूल निवासी वंचित हैं, जबकि अन्य जिलों के शिक्षकों को लाभ मिल रहा है।
संघ ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि यदि मांगों पर तत्काल ध्यान नहीं दिया गया तो शिक्षक आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। साथ ही, 24,600 शिक्षकों को शीघ्र स्कूल आवंटन करने की भी मांग की गई है।
