चुनाव में लगेकर्मियों के लिए प्रशिक्षण सत्र का आयोजन

पटना। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारीए पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह के निदेश पर 178.मोकामा विधान सभा उप निर्वाचनए 2022 में संलग्न सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

यह प्रशिक्षण सत्र तीन चरणों में होगा। प्रथम चरण में दिनांक 18 एवं 19 अक्टूबर को तथा द्वितीय चरण में 21 एवं 22 अक्टूबर को निर्वाचन कार्य में संलग्न पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित किया जायेगा। प्रशिक्षण स्थल राजकीय बालक उच्च माध्यमिक विद्यालयए राजेन्द्र नगरए पटना है। तृतीय चरण का प्रशिक्षण सभी मतदान पदाधिकारियों को योगदान स्थल पर योगदान की तिथि को दिया जाएगा।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि पीठासीन पदाधिकारियों, मतदान पदाधिकारियों, गश्तीदल.सह. ईवीएम संग्रहण दंडाधिकारियों तथा मतगणना पदाधिकारियों को निर्वाचन प्रक्रिया के बारे में विधिवत प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रतिदिन दो पालियों में पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्वाचन प्रक्रिया की बारीकियों को समझाया जाएगा। मोकामा विधान सभा उप निर्वाचन के सफल संचालन हेतु गठित प्रशिक्षण कोषांग के तत्वाधान में प्रशिक्षकों द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाएगा।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सभी कर्मियों को पूरे मतदान प्रक्रिया की सूक्ष्म.से .सूक्ष्म जानकारी रहनी आवश्यक है। प्रशिक्षण के क्रम में ईवीएम के संचालन की अधिक से अधिक हैंड्स.ऑन ट्रेनिंग दी जाएगी।

Related posts

Leave a Comment