एनआई कार्य के कारण तीन जोड़ी ट्रेन का परिचालन बाधित

पटना। धनबाद मंडल के शक्तिनगर एवं कृष्णशीला स्टेशनों पर एनआई कार्य के कारण 3 जोड़ी 8 से 14 अक्टूबरए 2022 तक पटना से खुलने वाल13350 पटना सिंगरौली एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा।

9 से 15 अक्टूबर 2022 तक सिंगरौली से खुलने वाली 13349 सिंगरौली पटना एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा। 9, 11 एवं 13 अक्टूबर को टनकपुर से खुलने वाली 15076 टनकपुर शक्तिनगर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा। 9, 10, 12 एवं 14 अक्टूबर को शक्तिनगर से खुलने वाली 15075 शक्तिनगर टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा।

10,12 एवं 14 अक्टूबर को टनकपुर से खुलने वाली 15074 टनकपुर सिंगरौली त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक समापन चोपन में किया जायेगा। 11, 13 एवं 15 अक्टूबर को सिंगरौली से खुलने वाली 15073 सिंगरौली टनकपुर त्रिवेणी एक्सप्रेस का आंशिक प्रारंभ चोपन से किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *