रेल से यात्रा करने वाले मरीजों को रेस्टोरेंट देगा निशुल्क खाना
पटना : यात्री रेस्ट्रो द्वारा संचालित फ्लेम वोक रेस्टोरेंट का शुभारंभ कंकरबाग स्थित हाउसिंग कॉलोनी में किया गया। इस रेस्टोरेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व विधायक व बिहार महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा व फ्लेम वोक के संचालक दुर्गेश कुमार तिवारी के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि दिलमणि मिश्रा ने फ्लेम वोक के सभी कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह रेस्टोरेंट पटनावासियों को एक अलग स्वाद से रूबरू कराएगा।
उन्होंने कहा की पटना में इस तरह के रेस्टोरेंट के खुलने से स्थानीय लोगों को काफी सुविधाएँ मिल सकेगी। ग्राहकों को यहां कम कीमत पर उच्च गुणवत्ता के खाद्य पदार्थ मिलेंगे। मीडिया को संबोधित करते हुए फ्लेम वोक के संचालक दुर्गेश कुमार तिवारी ने कहा कि ग्राहकों के लिए यहां टेक अवे और डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध है। हमारा एकमात्र लक्ष्य अपने ग्राहकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने कहा कि ग्राहक यहाँ इंडियन और चाइनीज आइटम के प्योर वेज फूड का आनंद उठा सकते हैं।
हमने ग्राहकों के लिए मात्र 99 रुपये में वेज थाली की पेशकश की है। साथ ही रेल से यात्रा करने वाले मरीजों को हम फ्री खाना उपलब्ध कराएंगे एवं छोटे बच्चों को फ्री दूध की सुविधा देंगे। दुर्गेश तिवारी ने कहा कि शुभारंभ के मौके पर इस प्योर महीने ग्राहकों के लिए 10 प्रतिशत की विशेष छूट रहेगी। यह रेस्टुरेंट सुबह 11 बजे से रात 11 बजे तक ग्राहकों के सेवा में खुला रहेगा। मौके पर संतोष मिश्रा, कृपाकिरण, लुवकुश सिंह, प्रो. टी एस सिंह सहित रेस्टोरेंट के सभी कर्मियों की उपस्थिति रही।