भारत पोस्ट लाइव, बिहार पत्रिका, अमर सर आर्ट, म्यूजिक एंड डांस स्कूल और चेंज ए लाइफ फाउंडेशन के अतर्गत आयोजित ऑनलाइन टैलेंट हंट का आज परिणाम घोषित कर दिया गया। इस टैलेंट हंट में 19 मई से 1 जून तक प्रसारित वीडियो में 17 प्रतिभागियों का चयन किया गया है। दुसरे चरण 2 जून से 7 जून के बीच जिन लोगों का भी वीडियो ऑनलाइन टैलेंट हंट शो में प्रसारित हुआ है उनका परिणाम 15 जून को घोषित की जाएगी।
अगले राउंड के लिए जिन प्रतिभागियों का चयन हुआ है उनके नाम हैं – अदिति भारती (पटना), स्नेहा सिंह (वेस्ट बंगाल), अर्नव रंजन (सिवान), भाग्य श्री (हावड़ा), अदिति सिन्हा (पटना), निक्की शरण (राजा बाजार), हेतल पारिख (पटना सिटी), प्रेरणा सिन्हा (पटना), रिधिमा गुप्ता (पटना), सोनाली श्रीराज (पटना), हंसी (पटना), आराध्य दास (न्यू दिल्ली), वेदांश प्रकाश (पटना), पीहू (पटना), प्रतीची प्रिया (पटना), अनुष्का शरण (राजा बाजार) , दीपाली (पटना)।
टैलेंट हंट की जज और चेंज ए लाइफ फाउंडेशन की फाउंडर, लोकगीत गायिका पुष्पा सिंह ने कहा इन सभी बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है, बस उसे निखारने और एक मंच की जरूरत है। सभी बच्चों का उन्होंने वीडियो ऑनलाइन देखा उसके बाद उन्होंने 19 मई से 1 जून तक जितनी भी वीडियो रिलीज हुआ उनमें से उन्होंने कुल 17 बच्चों को चुना।
अगले राउंड के लिए उन्होंने निर्णय दिया कि अब सारे बच्चे क्लासिकल डांस करेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रतिभागियों को 2 दिन के अंदर उन्हें गाना दे जाएगी क्लासिकल जिसमें परफॉर्मेंस करना होगा एवं ग्रुप डिवाइड की जाएगी उम्र के हिसाब से उसके बाद एक ग्रुप बना कर करके उन्हें परफॉर्मेंस करने का मौका दिया जाएगा।
वरिष्ठ कोरियोग्राफर और टैलेंट हंट के जज अमर कुमार सिन्हा ने सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी है और कहा कि अगले राउंड के लिए जोरदार तैयारी करें। अगले राउंड के लिए सभी बच्चों से 3 से 4 दिन के अंदर वीडियो भेजना होगा और 16 तारीख से सभी बच्चों का वीडियो भारत पोस्ट लाइव और बिहार पत्रिका के पोर्टल पर आने लगेगा। प्रतिदिन 6 वीडियो टेलीकास्ट होगी प्रत्येक वीडियो के 48 घंटे का समय रहेगा। इस राउंड में भी उनके कॉमेंट्स उनके लाइक और उनकी डांस परफॉर्मेंस पर पर नंबर दिया जाएगा।