बर्खास्त पुलिसकर्मियों के खिलाफ चल रही विभागीय कार्रवाई

पटना। विस सदस्य भाई वीरेन्द्र द्वारा निलंबित पुलिसकर्मियों को नियुक्त कर पुन: निलंबित करने के औचित्य पर पूछे गए सवाल के जवाब में प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र प्रसाद यादव ने कहा कि 147 सिपाहियों को उनके विरुद्घ बुद्घा कॉलोनी थाना अंतर्गत दर्ज कांड में प्राथमिकी अभियुक्त रहने के कारण निलंबित अवस्था में सेवा वापस लेते हुए इन सबों के खिलाफ कर्तव्य में बरती गयी लापरवाही,अनुशासनहीनता एवं उदंडता के लिए विभागीय कार्यवाही प्रारंभ की गयी है।

श्री यादव ने कहा कि 2 नवंबर 2018 को पुलिस लाईन पटना में घटित हिंसक घटना यातायात में प्रतिनियुक्त महिला सिपाही सविता कुमारी पाठक की बीमारी से मृत्यु के उपरांत पटना जिलाबल में कार्यरत प्रशिक्षु सिपाहियों के द्वारा डीएसपी प्रारक्ष के कार्यालय एवं उनके आवास पर उनके व उनके परिवार के साथ साथ मारपीट तथा तोडफ़ोड़ कर सरकारी संपति को भारी नुकसान पहुंचाया गया था। इसी संदर्भ में सिटी एसपी सेंट्रल पटना एवं सिटी एसपी पश्चिमी के द्वारा जांच प्रतिवेदन एसएसपी को समर्पित किया गया।

संयुक्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर कुल 158 प्रशिक्षु सिपाही को सिपाही होने में अयोग्य पाते हुए उनकी सेवा समाप्त की गयी एवं आईजी पटना प्रक्षेत्र ने भी इस मामले में संलिप्त चार स्थायी पुलिसकर्मियों को सेवा से बर्खास्त किया गया था।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment