देशवासी के लिए एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना वरदान 

पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता सुमन कुमार मल्लिक ने केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड योजना की सराहना किया है।
श्री मल्लिक ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा की समस्या से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने वन नेशन वन राशन कार्ड योजना की शुरुआत की थी और इसके तहत लाभार्ती का राशन कार्ड कहीं का भी हो लेकिन वह देश में कहीं भी अपने कोटे का राशन ले सकता है।
उन्होंने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार का यह पहल कठिन परिस्थिति में देशवासी के लिए वरदान साबित हुआ है।
श्री मल्लिक ने देश के प्रधानमंत्री मोदी और केन्द्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस से देश के सभी राज्यों के जिलों में नए राशन कार्ड के लिए आवेदन करने, राशन कार्ड अपडेट करने हेतु अलग से राशन कार्ड सर्विस सेंटर खोलने की मांग किया हैं। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड सर्विस सेंटर खुलने से वंचित लोगों को नए राशन कार्ड बनाने और पुराने लोगों को राशन कार्ड में नाम व अन्य गड़बड़ी को सुधरवाने में आसानी होगा।

Related posts

Leave a Comment