विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस पर भारतीय मानक ब्यूधरो पटना ने चलाया डोर टू डोर जागरूकता अभियान

लोगों को असली एवं नकली आई.एस.आई मार्क की दी जानकारी

पटना। भारतीय मानक ब्यूरो, पटना शाखा कार्यालय, पाटलीपुत्रा औद्योगिक प्रांगण, पटना द्वारा आज विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस– (15 मार्च 2023) (बीआईएस गुणवत्ता कनेक्ट अभियान 3.0) के अवसर पर डोर टू डोर जागरूकता अभियान के तहत बिहार औद्योगिक संघ (बीआईए) एवं सीपेट हाजीपुर से लगभग 500 वोलेंटियर्स को फलैग ऑफ कर रवाना किया गया। वोलेंटियर्स ने लोगों को मानक ब्यूभरो के विभिन्नय गतिविधियों एवं असली एवं नकली आई.एस.आई मार्क की दी जानकारी।

डोर टू डोर जागरूकता अभियान की शुरूआत पटना में बिहार औद्योगिक संघ (बीआईए) के अध्यटक्ष एवं भारतीय मानक ब्यूयरो के पटना शाखा कार्यालय के निदेशक एवं प्रमुख एस. के. गुप्ता एवं जितेश कुमार, वैज्ञा. बी एवं सीपेट हाजीपुर में संजय कुमार चौधरी, निदेशक और प्रमुख, सिपेट एवं पटना शाखा कार्यालय के वैज्ञानिक-डी वी. के. गौरव एवं वैज्ञानिक- बी नीरज कुमार महतो द्वारा किया गया।

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के मद्देनजर वोलेंटियर्स अवसर पर घर-घर जाकर मानक ब्यूवरो के विभिन्नक गतिविधियों जैसे अनिवार्य उत्पा दों पर प्रमाणन (आई.एस.आई.) मार्क, हॉलमार्क एवं इलेक्ट्रॉ निक उत्पा दों पर रजिस्ट्रेअशन मार्क के बारे में जानकारी दी । लोगों को असली एवं नकली आई.एस.आई मार्क पहचानने की जानकारी भी उपलब्धा करायी। इसके साथ ही ‘बीआईएस केयर एप’ एवं ‘अपने मानक को जानें’ की जानकारी दी। साथ ही भारतीय मानक ब्यूारो के बेबसाईट के बारे में जानकारी दी ताकि बीच जागरूकता पैदा हो।

Related posts

Leave a Comment