साईं बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के 23 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर कंकड़बाग से भव्य शोभायात्रा निकाली गई

पटना 26 जुलाई श्री साई शिवकृपा मंदिर न्यास समिति के तत्वावधान में साई स्थापना की २३वी वर्षगांठ धूम धाम से मनाया गया। उक्त अवसर पर आज एक भव्य शोभा यात्रा श्री साई शिव कृपा मंदिर (पंच मंदिर) कंकड़बाग से निकाली गई।

जिसमे घोड़ा, ऊंट ,गाजे – बाजे के साथ हजारों की तादाद में पुरुष महिलाए और नौजवान शामिल थे। साईं नाथ के जयघोष से सारा माहौल गुंजायमान हो रहा था। हजारों की तादाद में साईं भक्त साईं बाबा के भजनों पर झूम एवं नाच रहे थे।

साईं बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के वार्षिकोत्सव के अवसर पर प्रत्येक वर्ष साईं बाबा की भव्य शोभायात्रा एवं झांकी निकाली जाती है तथा बड़े विधि विधान से साईं बाबा की पूजा अर्चना की जाती है।

शोभा यात्रा मैं सर्व श्री राजेश कुमार सिन्हा (डब्लू), कैप्टन एस प्रसाद, कुमार नीरज, रवि शंकर सिंह, शत्रुघ्न सिन्हा, बलिराम जी, प्रेम कुमार, डाक्टर नम्रता आनंद, अतुल आनंद सन्नू, के के काश्यप, अंकित कुमार सहित सभी न्यास समिति के सदस्य एवं भक्तजन उपस्थित थे।

शोभा यात्रा साई मंदिर कंकड़बाग, एग्जीबिशन रोड़ गांधी मैदान, फ्रेजर रोड होते हुए महावीर मंदिर तक गई एवं पुणे साईं मंदिर पहुंचकर शोभा यात्रा का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत कल दिनाक 27 जुलाई दिन बुधवार कोसाईं बाबा के प्राण प्रतिष्ठा के 23 वें वार्षिकोत्सव के अवसर पर कंकड़बाग के एसवीडी स्कूल के पास पार्क में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया है।
उक्त आशय की जानकारी अतुल आनंद संनू ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *