पटना। विधानसभा के शताब्दी समारोह के अवसर पर बिहार आए पीएम नरेन्द्र मोदी ने जब नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को वजन कम करने की सलाह दी तो नेता प्रतिपक्ष भी वजन कम करने में जुट गए। पीएम मोदी की बातों का असर भी अब दिख रहा है।
राजद नेता तेजस्वी यादव इन दिनों क्रिकेट खेलने में लगे है। अपने आवास पर ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गौरक्षक और देखभाल करने वाले सभी सहयोगियों के साथ क्रिकेट खेल रहे हैं। क्रिकेट खेलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
इस वीडियो को खुद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपने टिवटर और फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया है। क्रिकेट खेलते इस वीडियो को अपलोड करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव यह लिखते हैं कि जिंदगी हो या खेल का मैदान, हमेशा जीतने के लिए ही खेलना चाहिए। जितना अधिक आप दिमाग में योजना बनाते हैं उतना ही अच्छा आप मैदान में प्रदर्शन करते है।
काफ ी लंबे अरसे बाद बल्ले और गेंद पर हाथ आजमाया। यह तब और अधिक संतोषजनक हो जाता है जब ड्राइवर, रसोइया, स्वीपर, माली, गौरक्षक और देखभाल करने वाले सभी महत्वपूर्ण सहयोगी मैदान में आपके साथी खिलाड़ी हों एवं आपको हिट और बॉल आउट करने के लिए उत्सुक हों।