पटना। आयुक्त कुमार रवि ने जेपी गंगा पथ पर यातायात नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करने का निदेश दिया है।
आयुक्त श्री रवि ने कहा कि नवउद्घाटित जेपी गंगा पथ लोक आकर्षण का एक महत्वपूर्ण केन्द्र है। पर्यटन के दृष्टिकोण से भी यह काफी महत्वपूर्ण है। इस पर सुचारू एवं सुगम यातायात प्रबंधन तथा विधि व्यवस्था संधारण सुनिश्चित करना आवश्यक है।
जिलाधिकारी पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह ने जेपी गंगा पथ पर यातायात नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था संधारण हेतु कार्य योजना प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि इस पथ पर भीड़ का एक प्रमुख कारण पार्किंग की व्यवस्था नहीं होना है। प्रशासन द्वारा 4 जगहों को पार्किंग स्थल के रूप में चिन्हित करने का निर्णय लिया गया है।
जनार्दन घाट के पास, बिंद टोली के पास, जेपी सेतु के पूरब दक्षिण कोने पर एवं ए एन सिन्हा संस्थान के पास। विधि व्यवस्था संधारण हेतु संपूर्ण जेपी गंगा पथ के लिए एक पुलिस ओपी बनाने का निर्णय लिया गया है। यह ओपी गंगा पथ और अटल पथ के मिलान बिंदु पर रोटरी के पास दक्षिण तरफ बनाया जाएगा। साथ ही 2 गाडिय़ों को हाईवे पेट्रोलिंग के लिए तैनात करने का निर्णय लिया गया है।
ये गाडिय़ां सघन गश्ती करेंगी एवं यातायात प्रबंधन सुनिश्चित करेंगी। पीएमसीएच की व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए गंगा पथ से पीएमसीएच के लिए डेडीकेटेड सड़क से आम लोगों के आवागमन पर प्रतिबंध लगाया गया है। आयुक्त ने निर्देश दिया कि विधि व्यवस्था संधारण हेतु दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने नो पार्किंग जोन, नो स्टॉपेज, नो वेंडिंग जोन सहित अन्य सभी मानकों पर अधिक से अधिक संख्या में संकेतक साईनेज लगाने का निर्देश दिया।
उन्होंने नजदीकी हेल्थ फैसिलिटी को विकसित करने का निर्देश दिया। पटना नगर निगम के पाटलिपुत्र अंचल को जेपी गंगा पथ पर समुचित साफ सफाई का निर्देश दिया है। उन्होंने कहा कि जेपी गंगा पथ पर इन्ट्री एवं एक्जिट प्वाइंट सहित अन्य सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर सीसीटीवीध्कैमरा लगाया जाएगा। उन्होंने नगर आयुक्त सह प्रबंध निदेशक पटना स्मार्ट सिटी लि को स्पीड व्यालेशन डिटेक्शन एडेप्टिव ट्रैफिक कन्ट्रॉल सिस्टम एवं सिटी सर्विलेंस प्रणाली अधिष्ठापित करने के लिए कार्य योजना बनाने को कहा।
उन्होंने कहा कि उत्तम तकनीकों के इस्तेमाल से यातायात प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सकता है। साथ ही इससे मानव व्यवहार, समूह व्यवहार, महिला सुरक्षा सहित विधि व्यवस्था संधारण में भी सहायता मिल सकती है। जेपी गंगा पथ पर आने वाले व्यक्तियों खासकर युवाओं से आयुक्त श्री रवि ने आह्वान किया कि वाहन का परिचालन नियंत्रित गति से करें। तेज गति से वाहन न चलाएँ। यह जानलेवा साबित हो सकती है। बैठक में सभी वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।