पटना- अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर इंटक से संबंद्ध श्रमिकों संगठनों ने निकाला जुलूस

रविवार को इंटक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार इंटक के अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के शुभ अवसर पर दक्षिण गांधी मैदान स्थित जेपी गोलंबर से इंटक से संबंद्ध श्रमिकों संगठनों का एक जुलूस निकाला गया। उक्त जानकारी देते हुए बिहार इंटक के सचिव सह प्रवक्ता के के काश्यप ने बताया कि हजारों श्रमिको का यह जुलूस डीएम कार्यालय के बाद डाकबंगला होते हुए बुद्धा स्मिर्ति पार्क पहुचा। जहां जुलूस आम सभा मे तब्दील हो गया। इस आम सभा मे कई केंद्रीय संगठनों के नेता हजारों श्रमिको के साथ शामिल हुए।

मौजूद नेताओ और श्रमिको को सम्बोधित करते हुए चंद्र प्रकाश सिंह ने कहा कि नए श्रम कानूनों की वापसी तक संघर्ष जारी रखने की अपील की। साथ ही केंद्र और राज्य सरकार की श्रमिक विरोधी नीतियों की जमकर आलोचना की। समस्त श्रमिकों से एकजुट रहने की सलाह देते हुए। अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस की बधाई दी। जुलूस को सफल बनाने में बिहार इंटक के महामंत्री नन्दन मंडल, रामकुमार झा, दिनेश पांडे, मोहन कुमार अखिलेश पांडे, टी के सिंह, रंजीत कुमार, पवन कुमार, सोनू कुमार, बिजेंद्र यादव, अरविंद कुमार, सुरेन्द पासवान सहित कईयों लोगो की मुख्य भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *