रामनवमी को लेकर अधिकारियों ने लिया तैयारियों का जायजा

पटना। डीएम डॉ0 चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर उप विकास आयुक्त तनय सुल्तानिया की अध्यक्षता में जिला जल एवम स्वच्छता समिति की बैठक आहूत की गई जिसमे जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रें सिंग के माध्यम से सभी प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचाधिकारी, सभी पंचायती राज पदाधिकारी, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा के साथ प्रखंड समन्वयक भाग लिया।

समीक्षा में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के द्वितीय चरण में ठोस एवम तरल अपशिष्ट प्रबंधन प्रगति की समीक्षा की गई। सर्व प्रथम ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए निर्माण किए जाने वाले अपशिष्ट प्रसंस्करण केंद्र के निर्माण की समीक्षा की गई जिसमे पाया गया की 167 ग्राम पंचायतों में 48 ग्राम पंचायतों को दवब अंचल अधिकारी द्वारा नही दिया गया है । जिसमे दानापुर, बिहटा, बिक्रम,दनियावां, खुशरुपुर, मोकामा में ेज्यादा लंबित है। इन सभी अंचलधिकारी को चेतावनी के साथ 31 मार्च के पूर्व दवब निर्गत करने का निर्देश दिया गया है। ठोस एवम तरल अपशिष्ट का प्रबंधन एवं लोगो का व्यवहार परिवर्तन कराते हुए ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जाना ग्राम पंचायत को स्वच्छ एवम सुंदर बनाया जाना है।

जिसके तहत पटना के 309 ग्राम पंचायतो में से 167 ग्राम पंचायत में स्वच्छता का काम चल रहा है शेष 142 ग्राम पंचायत में ठोस एवम तरल अपशिष्ट का प्रबंधन के कार्य करने का वर्ष 2023-24 में पूर्ण किये जाने का एवं प्रखण्ड स्तर पर प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट इकाई प्रस्तव जिला जल एवं स्वछता समिति में पारित किया गया। डीएम व एसएसपी ने रामनवमी पर्व के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के साथ वीर कुंवर सिंह पार्क, जीपीओ एवं महावीर मंदिर के समीप विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया गया। सभी तैयारी तीव्र गति से चल रही है।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment