जेडीयू को कम सीटों के बाबजूद NDA को मिला बहुमत, राजद बनी सबसे बड़ी पार्टी…. देखिये किस दल को मिली कितनी सीटें

बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम नतीजों के आने के बाद स्थिति साफ़ हो गयी. मंगलवार को रिजल्ट के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा. सभी 243 विधानसभा सीटों पर इस बार महागठबंधन और एनडीए के बीच कांटे की लड़ाई रही.

दिन भर के रुझानों में आगे-पीछे का दौर चलता रहा. शुरुआती दौर में महागठबंधन आगे रहा लेकिन जब सभी सीटों के नतीजे आए तो यह साफ हो गया कि एनडीए पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है.

अंतिम परिणाम के अनुसार NDA को 243 में से 125 सीटें मिली. महागठबंधन को 110 सीट पर जीत मिली. अन्य के खाते में 8 सीटें गई हैं. सबसे बड़े दल के रूप में राजद को 75 सीटें मिली वहीं दुसरे स्थान पर रही बीजेपी को 74 सीटें मिलीं. सत्तारूढ़ जेडीयू को सिर्फ 43 सीटों पर संतोष करना पड़ा. कांग्रेस को 19 सीटें मिली तो LJP को 1 सीटों पर संतोष करना पड़ा. हालांकि LJP को मात्र 1 सीटें मिली पर LJP ने JDU के खेल को बिगाड़ दिया.

LJP ने JDU के कई सीटों पर मुकाबले को त्रिकोणीय कर दिया, जिससे कई सीटों पर जेडीयू की हार हो गयी.

आइये देखिये किस दल ने कितनी सीटों पर कब्ज़ा जमाया.

 

विज्ञापन

Related posts

Leave a Comment