गांधी मैदान में परेड निरीक्षण कर अधिकारियों ने दिया फाइनल टच

पटना। डीएम पटना डॉ चन्द्रशेखर सिंह एवं एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने कहा है कि स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अधिकारियों ने कहा कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी पदाधिकारियों को सजग, सतर्क एवं सक्रिय रहना पड़ेगा।

डीएम डॉ सिंह ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सुदृढ़ सुरक्षा व्यवस्था हेतु विशेष सतर्कता बरती जाए। सभी बिन्दुओं पर अपेक्षित ध्यान देते हुए समुचित कार्रवाई ससमय सुनिश्चित करें। सभी प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल ससमय अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुँच जाएंगे। विधि व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से पूरे गाँधी मैदान को चार सेक्टर एवं आवश्यकतानुसार सब सेक्टर में विभाजित किया गया है।

गाँधी मैदान एवं कारगिल स्मृति चौक में विधि व्यवस्था संधारण हेतु कुल 51 विभिन्न स्थानों पर 85 दण्डाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। 04 सेक्टर दंडाधिकारी भी मुस्तैद रहेंगे। दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारियों को भी तैनात किया गया है। महिला बल, लाठी बल एवं अन्य पुलिस बल भी ड्यूटी पर मुस्तैद रहेंगे। जिला नियंत्रण कक्ष में तीन पालियों में 24 सुरक्षित दण्डाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण एवं सुरक्षा हेतु अचूक व्यवस्था रहेगी। भीड़ पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। गाँधी मैदान के सभी प्रवेश द्वारों एवं परिसर के अंदर सीसीटीवी कैमरा के द्वारा भी निगरानी रखी जाएगी। गाँधी मैदान में अस्थायी कंट्रोल रूम के द्वारा गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।

संपूर्ण कार्यक्रम को कवर करने के लिए गांधी मैदान पटना में प्रवेश करने वाले वाहन एवं सभी उपकरणों की एंटी सबोटाज जांच हेतु तकनीकी परीक्षण पुलिस अधीक्षक विशेष शाखा पटना के स्तर से होने के उपरांत ही गांधी मैदान में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। विलंब किए जाने पर गाड़ी के प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। गाँधी मैदान में वाहन पार्किंग की व्यवस्था पुलिस अधीक्षक यातायात एवं जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा की गई है।

आमंत्रित अतिथियों का मैदान में प्रवेश गेट नम्बर 09 एवं 10 से होगा। मीडियाकर्मी भारतीय रिजर्व बैंक के सामने स्थित गाँधी मैदान के दक्षिण द्वार गेट संख्या 09 से प्रवेश करेंगे। रामगुलाम चौक के पास स्थित गाँधी मैदान के दक्षिण मुख्य द्वार गेट संख्या 10 से विशिष्ट अतिथियों का प्रवेश होगा। आमंत्रित अतिथियों से प्रात: 8.30 बजे तक स्थान ग्रहण कर लेने का अनुरोध किया गया। गाँधी मैदान में तीन प्राथमिक चिकित्सा शिविर प्रवेश द्वारों के पास कार्य करेंगे। इसके अतिरिक्त एक चिकित्सा शिविर कार्यक्रम स्थल नियंत्रण कक्ष गाँधी मैदानए पटना में कार्यरत रहेगा। सिविल सर्जन 10 एम्बुलेंस चिकित्सक, पारा मेडिकल स्टाफ एवं आवश्यक दवाइयों, उपकरणों के साथ प्रतिनियुक्त रखेंगे।

स्वतंत्रता दिवस समारोह के अवसर पर आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिये दो अग्निशामक दस्ता की व्यवस्था रहेगी। इनमें से एक दस्ता परेड ग्राउण्ड में तथा दूसरा पीसीआर में सुरक्षित रखा जाएगा। बैठक में डीडीसी तनय सुल्तानिया, अपर जिला दण्डाधिकारी विधि-व्यवस्था, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन एवं अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *