पटना। पटना नगर निगम द्वारा सभी अंचलों के बीच प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। सम्पूर्ण निगम क्षेत्र को वर्षा जल के जमाव से मुक्त रखने एवं नागरिकों को स्वच्छ परिवेश उपलब्ध कराने के लिए पटना नगर निगम द्वारा कई कार्य किए जा रहे है।
शहर को स्वच्छ रखने में निगम क्षेत्रान्तर्गत नालों की महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए यह सुनिश्चित किया जाता है कि बड़े, मध्यम एवं छोटे नालों की सफ ाई एवं रखरखाव उत्तम दर्जे का हो। इस उद्देश्य से पटना नगर निगम के सभी 6 अंचलों को नाले के सफ ाई कार्य वर्ष में 3 बार सफ ाई कराई जाती है। इन सफ ाई के आधार पर अब सभी अंचलों के बीच प्रतियोगिता भी आयोजित कि जाएगी।
कर्मियों को प्रोत्साहन हेतु अब प्री मॉनसून, मॉनसून एवं पोस्ट मॉनसून सफ ाई के साथ वर्ष में 3 बार स्वच्छ नाला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। प्री मानसून स्वच्छ नाला प्रतियोगिता 1मई को, मानसून स्वच्छ नाला प्रतियोगिता 15 अगस्त को, पोस्ट मानसून स्वच्छ नाला प्रतियोगिता 26 जनवरी को आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में विजेता का चयन नालों के भौतिक सत्यापन के आधार पर किया जायेगा। इसमें अपर नगर आयुक्त सफाई को अध्यक्ष, मुख्य नगर अभियंता को कमेटी का सदस्य बनाया गया है।
प्री मानसून स्वच्छ नाला प्रतियोगिता के लिए सर्वेक्षण अवधि 20 अप्रैल से 25 अप्रैल, मानसून स्वच्छ नाला प्रतियोगिता की सर्वेक्षण अवधि 4 अगस्त से 9 अगस्त तथा पोस्ट मानसून स्वच्छ नाला प्रतियोगिता के लिए सर्वेक्षण अवधि 15 जनवरी से 20 जनवरी तक आयोजित की जाएगी। 100 अंकों की इस प्रतियोगिता में कई मानकों के आधार पर उनका चयन किया जाएगा। अंचलवार सर्वेक्षित नालों को प्राप्त अंक के योगफल के औसत अंक के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पाने वाले अंचलों का चयन किया जायेगा।