विप की सेवा से रिटायर्ड हुए अधिकारी व कर्मचारी

पटना। बिहार विधान परिषद् की सेवा से अवकाश प्राप्त कर रहे चार (4) पदाधिकारी एवं कर्मचारियों का विदाई सम्मान आयोजित किया गया। सभापति अवधेश नारायण सिंह एवं विनोद कुमार द्वारा अवकाश प्राप्त कर रहे अवर सचिव संजय कुमार सिन्हा, सहायक सैय्यद हसन अब्बास, श्यामा सिंह एवं जमादार भुवनेश्वर प्रसाद सिंह को माला पहनाया गया और विदाई उपहार दिया गया।

सभापति श्री सिंह ने अवकाश ग्रहण कर रहे सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों के सेवा इतिहास को याद करते हुए सभी के अच्छे स्वास्थ्य और सुखद भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि आपलोग सिर्फ सेवा से निवृत हो रहें हैं परन्तु परिषद् परिवार के अंग इसके बाद भी रहेंगे। इस विदाई समान में परिषद् सचिवालय के कार्यकारी सचिव विनोद कुमार सहित सभी उप सचिव, अवर सचिव, प्रशाखा पदाधिकारियों के साथ परिषद् सचिवालय के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *