नृत्यशक्ति सीजन- 1 विजेताओं का पुरस्कार के साथ सीजन- 2 का आगाज

पटना : आज एन०सी०सी निदेशालय बिहार तथा झारखंड, कला, संस्कृति एवं युवा विभाग एवं एन०सी०सी उड़ान के द्वारा एन०सी०सी के स्थापना के 75वें वर्ष के उपलक्ष में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में अपर महानिदेशक एनसीसी निदेशालय बिहार एवं झारखंड ने नृत्य शक्तिसीजन-2 का आगाज किया।

वहीं, मौके पर मेजर जनरल एम० इंद्र बालन ने कहा कि एनसीसी बिहार एवं झारखंड निदेशालय ने एनसीसी के स्थापना वर्ष के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में विलुप्त होते जा रही लोक नृत्य खाश कर बिहार एवं झारखंड के लोक नृत्यों को उभारकर आम जनता के बीच प्रदर्शन हेतु नृत्यशक्ति सीजन-1 का आयोजन किया था, इसमें जिसमें 1100 प्रतिभागी शामिल हुए तथा उनके द्वारा प्रदर्शित नृत्यों को लोगों ने देखा, समझा, मूल्यांकित करते हुए मतदान किया। मतदान एवं सोशल मीडिया में नित्य देखने वालों की संख्या लगभग 10 लाख थी। यह प्रतियोगिता पूरे एनसीसी के वर्तमान एवं पूर्ववर्ती छात्र तक सीमित था।

नृत्यशक्ति सीजन-1 में जो निर्णय निकल कर आए उसमें सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान कांर्पोरल अस्मिता वैदेही तथा द्वितीय स्थान कैडेट साक्षी सिंह तथा तृतीय स्थान कैडेट अंशु कुमारी को पुरस्कृत किया गया।

सामूहिक नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 30 हजार रुपये दिये गए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 20 हजार रुपये दिये गए तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपये दिये गए।

एकल नृत्य में प्रथम स्थान साजैट गुड़ीया कुमारी, द्वितीय स्थान कैडेट बिंदिया कुमारी कथा तृतीय स्थान कैडेट प्रीति कुमारी ने प्राप्त किया।

एकल नृत्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 15 हजार दिए गए, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले को 10 हजार रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 5 हजार रुपये दिए गए।

सीजन-1 के समापन के साथ एनसीसी प्रतिभा शक्ति सीजन- 2 का आगाज अपर महानिदेशक मेजर जनरल एम० इन्द्रबालन के कर कमलों द्वारा किया गया। इसमें पूरे भारत वर्ष के वर्तमान तथा भूतपूर्व कैडेटस भाग ले सकेंगे।

नृत्यशक्ति सीजन-2 का विवरण निम्र है:

1. नृत्य : केवल लोक नृत्य एवं नाट्य नृत्य पर ही आधारित हो तथा परिधाम भी उसी अनुरूप।
2. प्रतिभागी: पूरे भारतवर्ष के वर्तमान एवं भूतपूर्व कैडेटस।
3. वीडियो अपलोड करने की आरम्भ तिथि: 27 सितंबर 2022
4. वीडियो अपलोड करने की आखिरी तिथि : 20 अक्टूबर 2022
5. वोट करने की आरम्भ तिथि : 21 अक्टूबर 2022
6. वोट करने की अंतिम तिथि: 20 नवंबर 2022
7. पुरस्कृत करने की तिथि: एन०सी०सी डे (27 नवंबर 2022)

इसके उपरांत कैडेट हैंडबुक का लोकार्पण किया गया। कैडेट हैंडबुक में कैडेट अपने एन०सी०सी बी तथा सी प्रमाण पत्र के लिए पर्याप्त मात्रा में एक साथ तथ्य प्राप्त कर लेंगे।

वही, मौके पर एन०सी०सी निदेशालय के उप- अपर महानिदेशक ब्रिगेडियर ए० के० सिंह समेत निदेशालय के अफसर गण उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *