मधुबनी: खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए केंद्र सरकार “खेलो इंडिया” के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन शहरों में तो करती है लेकिन ग्रामीण इलाके आज भी अछूता है। ऐसा नहीं है कि ग्रामीण क्षेत्रों में टैलेंट की कमी है लेकिन इस ओर किसी भी पदाधिकारी या जनप्रतिनिधियों ने ध्यान नहीं दिया.
बिहार के मधुबनी जिले के नेपाल सीमा से सटे गावों में नाईट क्रिकेट मैच के उद्धघाटन में पहुंचे भाजपा के खजौली विधायक अरुण शंकर दंग रह गए जब भारी अभाव के बावजूद खिलाड़ियों में खेल के प्रति जोश व रात्रि मैच को सफल बनाने के जज्बे को देखकर। मौके पर विधायक ने कहा खेलों इंडिया के तहत अपने क्षेत्र में भी स्टेडियम का निर्माण हो खेल सम्बंधित जरूरतों को पूरा करने का प्रयाश किया जाएगा।
मधुबनी से संतोष कुमार शर्मा कि रिपोर्ट