मुजफ्फरपुर। कृष्णा मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के डेंटल विभाग द्वारा एक मरीज के जबड़े की टूटी हड्डी को सर्जरी द्वारा सफलतापूर्वक जोड़ा गया। एक्सीडेंट के कारण मरीज के दाहिनी तरफ के जबड़े और चेहरे की हड्डी टूट गयी थी।
प्रायः ऐसी जटिलताओं वाले मरीजों को पटना मेडिकल कॉलेज या प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ता है जहाँ लगभग 35-40 हज़ार का खर्च आता है। लेकिन अब ऐसे सारे कार्य डेंटल विभाग में नि:शुल्क किए जा रहे हैं।
डेंटल विभाग के विभागाध्यक्ष, डॉ कुमार पुष्पांशु ने बताया कि इस तरह की जटिल सर्जरी को पहली बार विभाग के डेंटल सर्जन डॉ रितेश वत्स एवं डॉ शुभम कुमार द्वारा सफलतापूर्वक निष्पादित किया गया। प्रायः डेंटल सर्जरी सुन्न कर के की जाती है, लेकिन इस सर्जरी में मरीज को बेहोश कर के कनपट्टी के पास चीरा लगा कर, निचले जबड़े को खोल कर टूटे हिस्से में प्लेट लगा कर जोड़ा गया। मरीज अभी स्वस्थ है और 1-2 दिनों में डिस्चार्ज हो कर घर जयेगा। इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए डॉ पुष्पांशु ने परस्पर सहयोग के लिए अधीक्षक, प्राचार्य, सर्जरी विभागाध्यक्ष और एनेस्थीसिया विभागाध्यक्ष का धन्यवाद ज्ञापन किया।