नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए बिहार सरकार पुरजोर कोशिश कर रही

पटना :- नोनिया जाति को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के लिए बिहार सरकार पुरजोर कोशिश कर रही है|  मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों की माने तो बिहार के मुख्यमंत्री  नीतीश कुमार ने आर्थिक एवं सामाजिक उन्नयन हेतु नोनिया जाति को खड़िया का परिवार से घोषित करने के लिए भारत सरकार की राज्य सरकार की तरफ से अनुशंसा करने का निर्देश दिया है |ज्ञात हो कि बिहार सरकार ने पूर्व में नोनिया जाति को इनके आर्थिक, राजनीतिक, शैक्षणिक एवं रोजगार में पिछड़ेपन को देखते हुए बिहार की अनुसूचित जनजाति को सूची में शामिल करने की अनुशंसा केंद्र सरकार को भेजी थी | जनजातीय कार्य मंत्रालय ने बिहार सरकार को इस जाति का इथ्नोग्राफी अध्ययन करा कर प्रतिवेदन भेजने की मांग की थी |

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अनुग्रह नारायण सिंह समाज अध्ययन संस्थान पटना के द्वारा अध्ययन किया गया |अध्ययन के निष्कर्ष में सभी पहलुओं एवं तथ्यों को देखते हुए नोनिया जाति को खड़िया जनजाति समूह का पर्याय घोषित किए जाने के पक्ष में प्रतिवेदन दिया गया |राज्य की नोनिया जाति के सामाजिक एवं आर्थिक उन्नयन का मामला सरकार के अधीन विचार अधीन था | मुख्यमंत्री सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नोनिया जाति को खड़िया का पर्यायवाची घोषित करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर भारत सरकार के जनजातीय कार्य मंत्रालय को राज्य सरकार की तरफ से अनुशंसा भेजी जा रही है

Related posts

Leave a Comment