नन इंटरलॉकिंग के कारण ट्रेनों के परिचालन में बदलाव

पटना। उत्तर रेलवे के मुरादाबाद-शाहजहॉपुर रेल खण्ड पर स्थित रामपुर जं. स्टेशन पर प्री-नन इंटरलॉकिंग एवं नन इंटरलॉकिंग कार्य के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल की कुछ ट्रेनों के परिचालन में अस्थायी बदलाव किया गया है ।  हावड़ा से 22 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी, काठगोदाम से 23 सितम्बर, 2021 तक प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी ,
डिब्रूगढ़ से 22 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05909 डिब्रूगढ़-लालगढ़ विशेष गाड़ी, परिवर्तित मार्ग शाहजहांपुर-बरेली कैंट-चन्दौसी-मुरादाबाद के रास्ते चलायी जायेगी। दानापुर से 22 एवं 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03257 दानापुर-आनंदविहार टर्मिनस विशेष गाड़ी, आनंद विहार टर्मिनस से 22 एवं 23 सितम्बर, 2021 को प्रस्थान करने वाली 03258 आनंद विहार टर्मिनस-दानापुर विशेष गाड़ी परिवर्तित मार्ग गाजियाबाद-कानपुर सेंट्रल-लखनउ के रास्ते चलायी जा रही है।
श्वेता / पटना

Related posts

Leave a Comment