वायदों को अमली जामा पहनाने में नीतीश कुमार अद्वितीय- राजीव रंजन

12 अक्तूबर 2022, पटना।
जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि चुनाव में जनता से किए वायदों को सत्ता में आने के बाद उन्हें अमली जामा पहनाने में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कोई सानी नहीं है। एक तरफ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बेरोज़गारी एवं महंगाई को लेकर किए गए वायदे अब जुमला बन कर रह गए।

बेरोज़गारी चरम पर है। पूर्व के सारे आँकड़े ध्वस्त हो चुके हैं।बेरोज़गारी दर घटने की बजाए लगातार बढ़ रहे हैं वहीं महंगाई दर भी 2014 से भी आज ज़्यादा है।दूसरी तरफ़ शराबबंदी, हर घर बिजली, नल जल योजना, पंचायती व्यवस्था में महिला आरक्षण जैसे अनेक निर्णय हैं जो उन्होंने जनता से वायदा करने के बाद ज़मीन पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया।

श्री प्रसाद ने कहा कि हर खेत को पानी एवं रोज़गार तथा स्वरोज़गार को लेकर यदि नीतीश जी ने कोई निर्णय लिया है तो इसकी कार्ययोजना पर तेज़ी से कार्य हो रहा है। यह बातें श्री प्रसाद ने पटना स्थित मैनपूरा में सदस्यता अभियान के दौरान कही।

इस अवसर पर ई राजेंद्र यादव, मुन्ना केशरी, धीरज कुमार, नागेंद्र कुमार, एजाज़ अहमद, डॉक्टर सुनिता बिंद, कंचनमाला चौधरी, अरुण कुमार सिंह, नौशाद खान, ख़ुशबू कुमारी, कंचनमाला चौधरी, माधुरी पटे, अरुण कुमार सिंह, वंदना सिन्हा, प्रसून श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment