नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में नई सरकार का गठन

नीतीश कुमार ने आज 8वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली .

इसके साथ ही आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली.राजभवन में हुए इस शपथ ग्रहण समारोह में राबड़ी देवी शामिल हुईं. लेकिन अस्वस्थता की वजह से राजद सुप्रीमो लालू यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए. खबरों के मुताबिक, नीतीश कुमार ने फोन पर लालू यादव से बात की और उन्हें ताजा सियासी हालात की जानकारी दी. शपथ लेने के बाद तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास गए और उनके पैर छू कर उनसे आशीर्वाद लिए.

मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. वह सात दलों के गठबंधन का नेतृत्व करेंगे. इस गठबंधन को एक निर्दलीय का समर्थन प्राप्त है. महागठबंधन में जेडीयू, राजद, कांग्रेस, हम और वाम दल शामिल हैं.

Related posts

Leave a Comment