पटना : बिहार की राजधानी पटना के कंकरबाग एम् आई जी 76 में 20 दिनों तक निराहार रहकर विश्व कीर्तिमान बनाने वाले नेपाल के संत राजेंद्र रेग्मी उर्फ़ निराहारी बाबा को बिहार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने उनकी इस उपलब्धि पर उनसे मिलकर बधाई दी। साथ ही उन्होंने शहीद-ए-आजम भगत सिंह की जयंती पर राजेन्द्र रेग्मी उर्फ निराहारी बाबा को विश्व कीर्तिमान स्थापित करने पर ‘शहीद-ए-आजम भगत सिंह सेवा सम्मान’ से अलंकृत किया। उन्होंने कहा की विश्व शांति एवं मानवता की रक्षा हेतु आपके प्रयास और उपलब्धियां प्रेरणा स्रोत हैं वही उन्होंने बाबा के इस अलौकिक शक्ति को अनुसंधान करने के लिए डीआरडीओ में पत्र लिखने का आश्वासन दिया।
वहीं डिप्टी सीएम ने न्यूज़ भारत 24 के एडिटर इन चीफ अजय कुमार झा को मीडिया जगत में विशिष्ट सेवा के लिए और निराहरी बाबा को अपने नेतृत्व में सेवा व सहयोग देकर विश्व कृतिमान बनाने पर शहीदे आजम भगत सिंह सेवा सम्मान से सम्मानित किया।
आपको बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल ऑस्ट्रिया निवासी एंड्रियास मिहावेज के 18 दिनों तक निराहार रहने के रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए बिहार की धरती पटना में 01 से 20 अगस्त 2024 तक लगातार 20 दिनों तक संकल्प के साथ CCTV कैमरे की निगरानी में निराहार रहकर एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। उनकी इस उपलब्धि को शामिल करने के लिए GUINNESS BOOK OF WORLD RECORDS, LIMCA BOOK OF RECORDS और INTERNATIONAL BOOK OF RECORDS में अप्लाई कर दिया गया है। निराहारी बाबा की इस उपलब्धि पर बिहार और भारत सहित नेपाल भी गौरवान्वित है। वहीं निराहारी बाबा को बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन सहित अन्य संस्थानों ने भी सम्मानित किया है।