पटना 17 अगस्त 2019:- जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव एजाज़ अहमद ने दूरदर्शन न्यूज़ चैनल की वरिष्ठ एंकर नीलम शर्मा के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट की और कहा कि उनके निधन से दूरदर्शन समाचार ने एक ऐसा व्यक्तित्व खो दिया जिसने समाचार वाचक के रूप में दूरदर्शन को एक नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम किया था ।उनके निधन की की खबर से पुरा जाप परिवार मर्माहत है। इन्हे बेस्ट न्यूज़ एंकर अवॉर्ड, आधी आबादी अवॉर्ड और केपीएस गिल फियरलेस जर्नलिस्ट अवॉर्ड जैसे कई प्रतिष्ठित अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। हाल में ही इसी साल 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने उन्हें ‘नारी शक्ति सम्मान’ से भी नवाज़ा था ।
इनके निधन पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सह प्रवक्ता प्रेमचंद सिंह, राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू एवं युवा परिषद के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश तिवार ने भी गहरी संवेदना प्रकट की और कहा कि इनके निधन से समाचार जगत को अपूरणीय क्षति हुई है ।