मोतिहारी से मधुबनी तक बनने वाला एनएच 104 को मधुबनी जिला के जयनगर प्रखंड अंतर्गत ऊसराही गांव में ग्रामीणों द्वारा एनएच कार्य को जबरन रोका गया। ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि यह गांव हर वर्ष भीषण बाढ़ का सामना करता है। इस गांव की जनसंख्या लगभग पांच हजार से ज्यादा है। इसके बावजूद एनएच के पदाधिकारियों द्वारा एनएच के रोड को लगभग बीस फुट ऊंचा किया गया है।
जिससे बाढ़ का पानी गांव में घुसेगा और तबाही मचा देगा। एनएच बनने के बाद सड़क को ऊंचा करने से बाढ़ के पानी का निकासी को बंद कर दिया गया है। कई बार शिकायत होने के बावजूद भी। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकारी उच्च पदाधिकारी और एनएच के कार्यपालक अभियंता द्वारा इस गांव को अनदेखी किया गया।
वहीं ग्रामीणों ने कहा कि अगर इस उचे किए गए रोड की जगह पर एक लगभग चालीस पचास फुट पूल का निर्माण हो जाए तो बाढ़ की समस्या से निजात पाया जा सकता है। अगर पूल का निर्माण नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीण उग्र आंदोलन कर सड़क निर्माण कार्य पूर्ण रूप से बाधित कर एनएच को हम लोग बनने नहीं देंगे।