31 दिसंबर की रात होटल कृष में होगा न्यू ईयर बैश – 2023 के साथ धमाल

पटना : नए साल के जश्न को लेकर राजधानी के होटल कृष में विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। होटल में खाने – पीने से लेकर मनोरंजन की बेहतरीन व्यवस्था की जा रही है। पटना के बेली रोड के आरा गार्डन रोड स्थित होटल कृष के जनरल मैनेजर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि होटल कृष द्वारा न्यू ईयर बैश – 2023 कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसमें पटनावासियों के मनोरंजन के लिए खास इंतजाम किये जा रहे हैं।

इस कार्यक्रम में लोग डीजे विथ डांस फ्लोर, क्रैकर शो, फन एंड गेम्स, लकी ड्रॉ, सेल्फी स्टैंड, एस्ट्रोलोजर, लैविश गाला डिनर के साथ ही नॉन अल्कोहोलिक ड्रिंक्स एवं मॉकटेल्स का लुफ्त उठा सकेंगें। सुनील कुमार सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुजरा का भी आयोजन होगा जो पटनाइट्स के जश्न को और भी खास बना देगा। सिंगर, एंकर और डांस ट्रूप भी अपने दमदार परफॉरमेंस से लोगों को रात भर झुमाएँगे। वहीं होटल के सेल्स मैनेजर विनय कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन रात 8 बजे से किया जाएगा जिसमें शामिल होने के लिए कपल्स के लिए 2499, स्टैग के लिए 1499 व बच्चों के लिए 999 एंट्री फीस रखी गयी है।

उन्होंने बताया की 31 दिसंबर की रात को खास बनाने के लिए हम होटल में ठहरने वाले ग्राहकों को डबल ऑक्यूपेंसी रूम के साथ कपल टिकट मात्र 4500 प्लस जीएसटी में जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी रूम के साथ स्टैग टिकट मात्र 3500 प्लस जीएसटी में उपलब्ध करवाएंगे।

ऐफ एंड बी मैनेजर अमित कुमार मिश्रा ने बताया की गाला डिनर में स्टार्टर वेज ,नॉनवेज, चाट काउंटर पानी पुरी तथा मेन कोर्स में भेज सब्जी 4 तरह का, तीन तरह का नॉनवेज मटन, चिकन तथा बोलनेस मछली , चाइनीस कॉन्टिनेंटल के साथ डेजर्ट का व्यवस्था किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *